wdtbu - karma & uptown slick lyrics
[verse 1]
तेरी याद ही नहीं जाती थी दिमाग से
हफ्ते में दिन सातों साथ तेरे साथ थे
छोड़ी कसमें रिवाज खाई कसमें जो साथ
तूने जो भी किए वादे क्या वो याद है
baby मैं वही खैर वही शहर वही
आप अपनी बताएं कैसे हाल हैं
कैसी trips कैसी parties चल रही हैं
कितने उनको बताएं मेरे राज हैं
[hook]
मैं जमाने से था लड़ा
टूटे तारों से था मांगा तुझे
मंदिर और मजारों पे था मांगा
थी आंखें भी भिगाई
दुआओं में था मांगा
जब मिली तो क्यों सारा खाक
तो जाना तेरी बात ही नहीं (बात ही नहीं)
तेरे नाम पे नहीं खुलती जुबान
जमाने हुए याद ही नहीं करते (याद ही नहीं करते)
वो तो आज मैंने खोला जाके जाम
हां जाना तेरी बात ही नहीं करते (बात ही नहीं करते)
तेरे नाम पे नहीं खुलती जुबान
हम जमाने हुए याद ही नहीं करते (याद ही नहीं करते)
वो तो आज मैंने खोला जाके जाम
[verse 2]
जब उठी है बात तो बताने दे यार
time लगा breakup से वापस आने में यार
साली self doubt आने लगे ज़हन में babe
करी trips दूर जाने के बहाने थे यार
एक कमरे में बंद था बस रोल पे रोल पे रोल
कम गाने कम shows low payroll
बस late night over eating रोज के जाम
f*ck diet f*ck mindset कर रहे ये call
मैं उठाता ही नहीं मुझे नहीं करनी थी बात
dating apps random dates i was spending it all
random matches और chats attention का बुका
i can book a sweet sweet in a sweet hotel
plan बनाने के बाद भी मैं मिला नहीं
i know rebonding is worse पर गिला नहीं
मैं बस दिल बहला रहा था
[?]
अरे बेवकूफी थी जीरो motivation
करी हरकतें चाहिए थी validation
पर अब valid है हम और baby तेरी कसम
तेरा छोटा भाई show पे आया बोला legend हूं मैं
और u missed old me जाना buried है वो
i got a नया सनम हां baby legit है हम
और जब भी शहर लौटू सबसे पहले दोस्तों से मिलूं
हालचाल पूछूं उनसे से therapy लूं
and i’m back everyone to attack everyone
अब से अपना देखें आप मेरी खैर मत पूछ
और तेरे साथ जैसे भी थे तेरे साथ थे
तुझे हंसाया पर चल रहा था मजाक नहीं
कर्मा लौट के आता है हां ये fact है
but i am sorry अब लगना तेरे हाथ नहीं
[hook]
मैं जमाने से था लड़ा
टूटे तारों से था मांगा तुझे
मंदिर और मजारों पे था मांगा
थी आंखें भी भिगाई
दुआओं में था मांगा
जब मिली तो क्यों सारा खाक
तो जाना तेरी बात ही नहीं करते (बात ही नहीं करते)
तेरे नाम पे नहीं खुलती जुबान
जमाने हुए याद ही नहीं करते (याद ही नहीं करते)
वो तो आज मैंने खोला जाके जाम
हां जाना तेरी बात ही नहीं करते (बात ही नहीं करते)
तेरे नाम पे नहीं खुलती जुबान
जमाने हुए याद ही नहीं करते (याद ही नहीं करते)
वो तो आज मैंने खोला जाके जाम
Random Song Lyrics :
- used - keaton henson lyrics
- defiance - ジェジュン lyrics
- crash & burn - ethan luck lyrics
- how could i have known - keaton henson lyrics
- sparks - fleurie lyrics
- rare personas & glorious flights - skyblew lyrics
- night 4 - josue plascencia lyrics
- waves on your body - gravv lyrics
- oh undone - lisa hannigan lyrics
- l'oeillet - yosui inoue lyrics