
saari saari raat - karma lyrics
[karma “saari saari raat” के बोल]
[chorus]
वो जागे सारी*सारी रात
वो पूछे, “अब होती क्यों नहीं बात?”
वो बोली, “मुझे नहीं है परवाह”
वो जाने, ये इरादे सारे dark
वो जागे सारी*सारी रात
वो पूछे, “अब होती क्यों नहीं बात?”
वो बोली, “मुझे नहीं है परवाह”
वो जाने, ये इरादे सारे dark
[verse 1]
शहरों की top*notch girls text करे, बोले, “what’s up?”
पूछे, “शहर में कब तक? मिल रहे हम कब?”
join करना चाह रही वो fun club, बिना मतलब
दुनिया बनना चाह रही हमदर्द, पर ठंड रख, you’re my first love
तू चाह रही मैं काम छोड़ूँ, तेरे पास बैठूँ, ये हो नहीं सकता
you’re like my rhyme scheme, चाह के भी तुझको छोड़ नहीं सकता
पर ख़ुद को खो नहीं सकता मैं सुंदर शहरों में
तेरा बंदा मुँह नहीं लगता वैसे ऐरो*ग़ैरों के, you’re special, babe
जिनकी मारी, वो नहीं बोल रहे battle में
खाली बर्तन छन*छन कर रहे आके, साले, matter में
सुना मैंने, साँप भी music बना रहे, rattlesnake
bad rapper, battle से start हुए थे, ख़तम होंगे battle से
[chorus]
वो जागे सारी*सारी रात
वो पूछे, “अब होती क्यों नहीं बात?”
वो बोली, “मुझे नहीं है परवाह”
वो जाने, ये इरादे सारे dark
वो जागे सारी*सारी रात
वो पूछे, “अब होती क्यों नहीं बात?”
वो बोली, “मुझे नहीं है परवाह”
वो जाने, ये इरादे सारे dark
[verse 2]
और उसके favorite singer की तरह कुछ shot नहीं, no softy
ये scene में घुस रहे, fans बोले, “इन्हें बाहर कर”, मेरा caught नहीं
यहाँ phone call, screenshot नहीं, यहाँ opp है, या opp नहीं?
ये बस बोलते रहते, word ठोस नहीं, तेरे bolo*job पास job नहीं
बिना बात इनमें मेरा ख़ौफ़ नहीं
first they poke me and taunt me
करूँ reply तो लगे चौंकने
इन्हें दो month लगे भौंकने में
no one called you, तू blocked है
with a tv show भी, तू flop है
तेरा career तेरे job की तरह
to fix that you need to operate (f*ck what?!)
[bridge]
वो बोले, “तेरा काफ़ी बड़ा नाम”
मैं देखूँ, hate मिलती सुबह*शाम
वो सोचे, बस गाने बनाना काम मेरा
यहाँ करना इनका जीना भी हराम
[chorus]
वो जागे सारी*सारी रात
वो पूछे, “अब होती क्यों नहीं बात?”
वो बोली, “मुझे नहीं है परवाह”
वो जाने, ये इरादे सारे dark
Random Song Lyrics :
- leave me alone - eurovision edit - hanna pakarinen lyrics
- old time rock and roll - (from 'risky business') - friday night at the movies lyrics
- advent - alex micheal lyrics
- love me harder - y'akoto lyrics
- please forgive me - 360 lyrics
- doppio - olga bell lyrics
- ready for your love - mnek refix - gorgon city lyrics
- couché - daniela mercury lyrics
- eu compro - racionais mc's lyrics
- 바람 (wind) - kyuhyun lyrics