
keh dena - karun & baajewala lyrics
[karun & baajewala “keh dena” के बोल]
[intro]
तेरे लिए लिखे गीत है, तुझ संग मेरी प्रीत है
तेरी आवाज़ सुनना चाहूँ, तू ही मेरा संगीत है
[chorus]
कह देना, कह देना, मन में जो बातें हैं
रह लेना, रह लेना, दिल के इरादे हैं
कह देना, कह देना, मन में जो बातें हैं
रह लेना, रह लेना, दिल के इरादे हैं
[verse 1]
दूरी बढ़ी तुझमें, मुझमें इतनी कि साली जान ही सूखी है
भूली बैठी मुझको, खुदको, दिल भरा पर बातें अधूरी हैं
अधूरे से हम हैं, तुम हो, खयाली*सी दुनिया में क्यूँ गुम हो?
हाथ रखो मेरे सीने पे, जान*ए*जाँ, मुख से स्वर निकालो, क्यूँ चुप हो?
[chorus]
कह देना, कह देना, मन में जो बातें हैं
रह लेना, रह लेना, दिल के इरादे हैं
कह देना, कह देना, मन में जो बातें हैं
रह लेना, रह लेना, दिल के इरादे हैं
[verse 2]
रातों को call पे (h*llo) आना तेरा सनम
नींदें मेरी उड़ाता, तेरा ऐसा ये चाल*चलन
हल्की*सी हसी, ये हल्का*हल्का नयन मिलन
गालों की ये गुलाबी, नखरे काँटे हैं चुभन
तू जो चुप होती, मेरे भी होंठ सिल जाते हैं, जाते हैं, होंठ सिल जाते हैं
मैं यूँ खुश जब तेरे हाथ मेरी उँगलियाँ सजाते हैं, सजाते हैं, सजाते हैं
[chorus]
कह देना, कह देना, मन में जो बातें हैं
रह लेना, रह लेना, दिल के इरादे हैं
कह देना, कह देना, मन में जो बातें हैं
रह लेना, रह लेना, दिल के इरादे हैं
[outro]
जो भी मन में है—
(ahem*ahem, ahem*ahem, ahem, ahem)
(संग मेरे रह लेना)
जो भी मन में है (कह देना, कह देना) कह देना (हाँ) और मेरे साथ में (हाँ) रह लेना (हाँ)
karun, baajewala (हाँ)
ha*ha
yeah
Random Song Lyrics :
- gunfinger fam - inja lyrics
- get low - allison ponthier lyrics
- richard ramirez died today of natural causes - mark kozelek lyrics
- the night of the summoner - legacy (metal band) lyrics
- obesibas - bassistent lyrics
- mitä siitä - kaija koo lyrics
- heal me - sarah shook & the disarmers lyrics
- chicken curry - mr eazi lyrics
- bread, games and narcolepsy - the dali thundering concept lyrics
- tell me - they. lyrics