
jeete hain chal - kavita seth lyrics
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे
सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
उर्वारुकमिव बन्धनात् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्
कहता ये पल
खुद से निकल
जीते हैं चल
जीते हैं चल
जीते हैं चल
ग़म मुसाफिर था जाने दे
धूप आँगन में आने दे
जीते हैं चल
जीते हैं चल
जीते हैं चल
तलवों के नीचे है ठंडी सी एक धरती
कहती है आजा दौड़ेंगे
यादों के बक्सों में ज़िंदा सी खुश्बू है
कहती है सब पीछे छोड़ेंगे
उंगलियों से कल की रेत बहने दे
आज और अभी में खुद को रहने दे
कहता ये पल
खुद से निकल
जीते हैं चल
जीते हैं चल
जीते हैं चल
एक टुकड़ा हँसी चख ले
एक डली ज़िन्दगी रख ले
जीते हैं चल
जीते हैं चल
जीते हैं चल
हिचकी रुक जाने दे, सिसकी थम जाने दे
इस पल की ये गुज़ारिश है
मरना क्यों, जी लेना, बूंदो को पी लेना
तेरे ही सपनो को बारिश है
पानियो को रस्ते तू बनाने दे
रोशनी के पीछे खुद को जाने दे
कहता ये पल
खुद से निकल
जीते हैं चल
जीते हैं चल
जीते हैं चल
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
उर्वारुकमिव बन्धनात् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्
उर्वारुकमिव बन्धनात् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्
कहता ये पल
खुद से निकल
जीते हैं चल
जीते हैं चल
जीते हैं चल
जीते हैं चल
Random Song Lyrics :
- the first time i fell in love - molly tuttle & golden highway lyrics
- cicatrices - skakeitan lyrics
- milano vice city - philip lyrics
- graduado - mundo segundo lyrics
- prega - riki maiocchi lyrics
- холодные руки (cold hands) - satoshi (rus) lyrics
- day to day - leinn lyrics
- all the time - daffo lyrics
- nicht mehr warten - julia engelmann lyrics
- ballin - lottydarko lyrics