
tu mera kuch bhi nahi - kavita seth lyrics
verse
तू मेरा कुछ भी नहीं है, मगर ऐसा क्यूँ है?
तू मेरा कुछ भी नहीं है, मगर ऐसा क्यूँ है?
एक यक़ीं सदियों की पहचान का लगता क्यूँ है?
क्यूँ तेरे नाम से तूफ़ाँ रवाँ होते हैं?
दिल के जज़्बात पे महताब अयाँ होते हैं
किस लिए देर तलक रात की तनहाई में
मेरी पलकों पे तेरे ख़ाब जवाँ होते हैं?
तू मेरा कुछ भी नहीं है, मगर ऐसा क्यूँ है?
भीनी खुशबू के महल दिल में उभर आते हैं
रंग*ओ*बू घर की मुँडेरों पे उतर आते हैं
जैसे गाती हो ग़ज़ल बाद*ए*सबा हौले से
जब तेरी याद के अश′आर निखर आते हैं
तू मेरा कुछ भी नहीं है, मगर ऐसा क्यूँ है?
मुझ को मालूम नहीं दिल की ये हालत क्यूँ है
जो नहीं मेरे लिए उस की ये चाहत क्यूँ है?
वो जगह जिस पे अँधेरों के सिवा कुछ भी नहीं
उस जगह रुक के फ़ना होने में राहत क्यूँ है?
तू मेरा कुछ भी नहीं है, मगर ऐसा क्यूँ है?
एक यक़ीं सदियों की पहचान का लगता क्यूँ है?
और बस तुम से लिपट जाने का शीरीं एहसास
हर घड़ी मेरे खयालों में महकता क्यूँ है?
outro
…मगर ऐसा क्यूँ है?
Random Song Lyrics :
- walk a mile - biberon & johnnyfuu lyrics
- jollof - zinoleesky lyrics
- i jest for uuu - saturn (@saturnsorority) lyrics
- fences - voxxes lyrics
- ты засадишь - ea7 lyrics
- find the time - passionkilla lyrics
- losing touch - tanjung lyrics
- through the shadows - dead history lyrics
- façade special - papi la blunt lyrics
- what about next spring - milena (밀레나) lyrics