
maar denge - khayek lyrics
[chorus]
हर दफ़ा वफ़ा की आस देंगे
भरोसा करता जा फोटो पे हार देंगे
यहाँ पे टिकना है तो राजा लड़ने का
खिलाड़ी मात नहीं, यहाँ साले मार देंगे
[post*chorus]
हब डबा ख्वाहिशे मार देंगे
गला ये घोंट के ये, दिलासे चार देंगे
पराया बनते हैं, किराया भरने का
यहाँ तेरा लाभ लेंगे फिर तुझे काट देंगे मार देंगे
[chorus]
हर दफ़ा वफ़ा की आस देंगे
भरोसा करता जा फोटो पे हार देंगे
यहाँ पे टिकना है तो राजा लड़ने का
खिलाड़ी मात नहीं, यहाँ साले मार देंगे काट देंगे
[verse]
रब से मैं माँगे जाता खुद को भाई
खुद से मिलना हो न पाए
गुमशुदा मैं होरा भाई
चिता जिंदा जलती जाए
अपने माँगे हिस्सा भाई
चारों तरफ़ है तबाही
[?] साला इश्क़ है भाई
रिस्क है भाई
इश्क़ है भाई
रिस्क है भाई
मरना क्यूं है? “लिस्ट है भाई”
६ गोली मारूं भेजे में फिर गोली करूं रीलोड
और ये कारतूस हसे चार दोस्त
गया साँप सूंघ जब ख्वाब बोल
जो है [?] ना खास बोल
यहाँ लड़ता हर रात मौत
ये जज़्बा न चाहते लोग
जब पैसा तो आते लोड
जब खाली हो खाली, ये जाली न आते क्लोस
लपटे भी देंगे
मरने न देंगे
सपने भी देंगे
चढ़ने न देंगे
जीने न देंगे
पहले यार बने
फिर मुझे ख्वाब देंगे
कि मेरा साथ देंगे
फिर साले मार देंगे काट देंगे
[chorus]
हर दफ़ा वफ़ा की आस देंगे
भरोसा करता जा फोटो पे हार देंगे
यहाँ पे टिकना है तो राजा लड़ने का
खिलाड़ी मात नहीं, यहाँ साले मार देंगे काट देंगे
हर दफ़ा वफ़ा की आस देंगे
भरोसा करता जा फोटो पे हार देंगे
यहाँ पे टिकना है तो राजा लड़ने का
खिलाड़ी मात नहीं, यहाँ साले मार देंगे काट देंगे
Random Song Lyrics :
- when the dust settles... - kingkolo lyrics
- tell me why - the mooney suzuki lyrics
- питання (question) - krechet lyrics
- existential landlord - the koreatown oddity lyrics
- what in the world - o.a.r lyrics
- vulture anthem - baby hefner lyrics
- perfect peace - ryan ellis (christian) lyrics
- wind - me:us lyrics
- i quit cigs - frances chang lyrics
- ehh (garbage in) - eva alordiah lyrics