
50 tola - killerktherapper lyrics
[verse 1]
लिखता मैं rap फिर करें सब clap
पक्की ये जुबान झूठे बोल से है gap
मेरे शब्दों के शहर का देखो map
जिसे करना है बड़ा लेना ना कोई nap
तीखी ये जुबान छोड़े तीखे तीखे बोल
हर verse पे headshot हाँ जैसे team soul
मिर्जा का ग़ालिब मैं गा दूँ कोई गज़्ल?
देखोगे कैसे कैसे किया मैंने struggle?
रात का चाँद मैं दिन का हूँ सूरज
चर्चे हैं शब्दों के उत्तर to पूरव
धरती कि मिट्टी मैं natural cleaner
शब्दों से साफ करूँ कानों के विमल
शब्दों का देख त्रिकोण बरमूडा
diss में भिड़ेगा समा जाएगा गूदा
फिर मारू दे punches तो मारूँ मैं पेंचे
जीत के beef चिल्ला दूँ काई पो चे
या महफ़िल लगा दूँ हसेगी फिर जनता
जैसे मैं बनावटी का संता बंता
गानों के l*st से कस्ट को उठा दूँ
मनाली कि ठंडी में गर्मी बढ़ा दूँ
असला कलम का जो सीने पे मारूँ
तो बंदे को verses का टौर दिखा दूँ
फैलादूँ सब में अपने अंदर का शोला
शब्दों का वज़न है ५० का तोला
[verse 2]
गोपी कि बुद्धि और लगते हैं मुन्नी
पर सीना (cena) ये ताने तो दिखता है कुछ नहीं
मैं कुछ भी से bruce lee तूफ़ानी दिखा दूँ
खड़ा कलम मेरा इनको नचा दूँ
चला दूँ उस अंबर में अपनी missile
तो नाचेंगे ये सारे जैसे mikhail
ना smile दिखेगी इनके फीके चेहरों पे
समझ में आया जो कहते थे महलों में
जो रौब थे भोंके उनके करे बंद gates (gates)
क्योंकि ना कर पाए pay bill (bill) on dates
bl**dy face dissgrace मुझे रोज ये बोलते
पर बीच खड़ी भीड़ में ये लोग होते troll थे
ये शोले कि छोटी सी आग में डोलें
कुए के मेंढक ये traidmill पे दौड़ें
सब कुछ कलोल है मैं rakazone है
मेरे उस aura का lora का shone है
मैं fishing कर missing अब breathing घटा दूँ
rummy में जीत the mummy बना दूँ
सैलादूँ अब प्यार से हाथों को आँखों पर
पहुंचा दूँ तुमको नरक के सलाखों पर
नाच के नाश ये शौक बनाते
russ lucaas mentor बताते
सताते ये राज कि आवाज को rascal
b*st*rd faster भागते parsal
(बाहर) चल बोला बस में ना शोला
ये अलग flow अलग show मैंने था खोला
(वार) मारा था सीने पे ज्वाला
फटा था घटा अब ना ये बचने वाला
(वाह) मैंने जो किया सितम
अब मैं करूँ खत्म अगला आए जन्म
(सा) रे गा मा पा धा नी सा को था जोड़ा
मोड़ा मोटी लगती रकम
Random Song Lyrics :
- mitsa (salamat) - ben&ben lyrics
- sonreir - 6 voltios lyrics
- maldição - agona lyrics
- do you want to play - new york giants - jody whitesides lyrics
- world ends - the familiar (electropop) lyrics
- battle - kit a.k.a. whale lyrics
- air dandy - dandyguel lyrics
- netflix & hentai 2 - yung keso lyrics
- tidal wave of hate (baby let's surf) - the wet secrets lyrics
- qué lástima - germn montero lyrics