
till the end - king & nexa music lyrics
[king “till the end” के बोल]
[verse 1]
जाए तू ना मेरी इन आँखों से
ऐसा जादू कोई चलाओ ना
ना मैं बैठा रह जाऊं तेरी राहों में
कभी प्यार से मुझको बुलाओ ना
[chorus]
मैंने जाना तेरा ख्वाब देखा है
तुझे मेरे साथ देखा है
आशिक मिजाज़ देखा है, सोणिए (सोणिए)
जो तूने चाँद देखा है
क्या उसमें दाग देखा है?
वो दाग मेरे प्यार जैसा है, सोणिए
[verse 2]
यूं ही रहूंगा मैं तेरे साथ सनम
क्योंकि दुनिया की बात रखी है (रखी है), yeah, yeah
आने ना मैं दूंगा तुझपे आँच सनम
क्योंकि बाहें तेरी थाम रखी है (थाम रखी है)
[chorus]
क्या तूने अभी जाम फेंका है?
जो गिरा मेरे आँसू जैसा है
नशा भी मेरे साथ बैठा है, सोणिए (सोणिए)
वो कहता ऐसा प्यार देखा नहीं
जो दोनो जगह आग जैसा है
आशिक मिजाज़ ऐसा है, सोणिए
[verse 3]
मिटे तू ना मेरी इन बातों से
इतने प्यार से बातें लिखवाओ ना
ना मैं बैठा रह जाऊ तेरी राहों में
कभी प्यार से मुझको बुलाओ ना
[bridge]
हमारा जो भी था, दो हिस्सों में टूटा हुआ है
एक तेरा, एक मेरा है
है शर्त ये कैसी फ़िज़ूल
आवारा लगता ये तेरा छोड़ा हुआ है
क्या ये बात भी करना गुनाह है?
या चुप रहके ही कर लूं मंज़ूर?
क्या तुझे लगा कभी ऐसा, i don’t wanna stay?
या तुझे लगा कभी ऐसा, i’m just here to play, yeah?
फिर तुझे सच का पता नहीं
और ना ही तेरी गलती
[verse 4]
बैठोगे जब मेरी बाहों में
कितना प्यार है तुमसे बताऊँगा
ना मैं बैठा रहूँगा तेरी राहों में
तेरे साथ आख़िर तक चला जाऊंगा, हाँ*आह*हम्म*म्म
Random Song Lyrics :
- pavasaris - ozols lyrics
- bummy - camilla covington lyrics
- seek and destroy [quebec magnetic - live] - metallica lyrics
- hillbillies - gtf official lyrics
- u l i c a - vuku lyrics
- kapsaicyna - tektonika lyrics
- change up - fastmoney rk lyrics
- un autre jour - nyluu lyrics
- big tchuca - vitxjkre lyrics
- kissed you in the dark - the hospital flowers lyrics