
main tumse pyar karti hoon - kishore kumar & lata mangeshkar lyrics
मैं तुमसे प्यार करती हूँ
hmm?
मैं तुमसे प्यार करती हूँ
अरे बाबा, मैं तुमसे प्यार करती हूँ
मैंने नहीं सुना, ज़रा जोर से कहो
प्यार के दिन आए, काले बादल छाए
प्यार के दिन आए, काले बादल छाए
प्यार के दिन आए, काले बादल छाए
खुल के बरसे घटा घनघोर से कहो
अरे, मैंने नहीं सुना, ज़रा ज़ोर से कहो
मैं तुमसे प्यार करती हूँ
मैं तुमसे प्यार करती हूँ
प्यार के दिन आए, काले बादल छाए
खुल के बरसे, घटा घनघोर से कहो
अरे, मैंने नहीं सुना, ज़रा ज़ोर से कहो
मैं तुमसे प्यार करती हूँ
मैं तुमसे प्यार करती हूँ
मेरे साथ हुआ धोका, मेरे बालम सुनते हो
ये मुझको मालूम ना था, तुम थोड़ा कम सुनते हो
क्या बोली? ज़रा फिर से बोलो, ओ*हो
मेरे साथ हुआ धोका, मेरे बालम सुनते हो
ये मुझको मालूम ना था, तुम थोड़ा कम सुनते हो
देर से ये जाना, मौसम है मस्ताना
नाचे, झूमे ज़रा मन मोर से कहो
अरे, मैंने नहीं सुना, ज़रा ज़ोर से कहो
मैं तुमसे प्यार करती हूँ
मैं तुमसे प्यार करती हूँ
क्या कहना, क्या सुनना है
हम*तुम दो दीवानों को
प्यार में आँखों को खोलो
बंद करो इन कानों को
क्या? फिर से कहो
अरे, क्या कहना, क्या सुनना है
हम*तुम दो दीवानों को
प्यार में आँखों को खोलो
बंद करो इन कानों को
सीख लो चुप रहना, जो कुछ भी है कहना
मेरे बदले वो किसी और से कहो
अरे, मैंने नहीं सुना, ज़रा ज़ोर से कहो, तो सुनो
मैं तुमसे प्यार करता हूँ
मैं तुमसे प्यार करता हूँ
मैं तुमसे प्यार करती हूँ
मैं तुमसे प्यार करता हूँ
मैं तुमसे प्यार करती हूँ
मैं तुमसे प्यार करता हूँ
Random Song Lyrics :
- punchliners - tsr crew lyrics
- changed - rick cua lyrics
- sweet charity - rachid lyrics
- hopeless - east on play lyrics
- the one - cloudy nueve lyrics
- new girl - ashton traitor lyrics
- limitations - amarieyo lyrics
- hard time - joe lynn turner lyrics
- funeral chamber: sacred ceremonial light - desolate shrine lyrics
- don ulis moonrocks - fmds lyrics