
o mere dil ke chain - kishore kumar lyrics
Loading...
ओ मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये
ओ मेरे दिल के चैन
अपना ही साया देख के तुम
जानेजहाँ शर्मा गए
अभी तो ये पहली मंजिल है
तुम तो अभी से घबरा गए
मेरा क्या होगा सोचो तो ज़रा
हाय ऐसे न आहें भरा कीजिये
ओ मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये
आपका अरमां आपका नाम
मेरा तराना और नहीं
इन झुकती पलकों के सिवा
दिल का ठिकाना और नहीं
जंचता ही नहीं आँखों में कोई
दिल तुमको ही चाहे तो क्या कीजिए
ओ मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये
यूं तो अकेला भी अक्सर
गिर के संभल सकता हूँ मैं
तुम जो पकड़ लो हाथ मेरा
दुनिया बदल सकता हूँ मैं
माँगा है तुम्हें दुनिया के लिए
अब ख़ुद ही सनम फैसला कीजिए
ओ मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये
Random Song Lyrics :
- aikasin heräämistä - raappana lyrics
- i'll be good for you - *nsync lyrics
- choppa with the knife - cokilla elchapo lyrics
- se não fosse o funk - lulu santos lyrics
- sem você - angélica lyrics
- mayerling - juliette lyrics
- romantický večer ve dvou - daniel landa lyrics
- tek it off - jahmiel lyrics
- cruise control - varsity gang lyrics
- where'd you go (s.o.b. remix) - fort minor lyrics