
zindagi pyar ka geet hai - kishore kumar lyrics
Loading...
ज़िन्दगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
ज़िन्दगी ग़म का सागर भी है
हंस के उस पार जाना पड़ेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
ज़िन्दगी ग़म का सागर भी है
हंस के उस पार जाना पड़ेगा
ज़िन्दगी एक अहसास है
टूटे दिल की कोई आस है
ज़िन्दगी एक बनवास है
कट कर सबको जाना पड़ेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
ज़िन्दगी बेवफ़ा है तो क्या
अपने रूठे हैं हम से तो क्या
हाथ में हाथ ना हो तो क्या
साथ फिर भी निभाना पड़ेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
ज़िन्दगी एक मुस्कान है
दर्द की कोई पहचान है
ज़िन्दगी एक मेहमन है
छोड़ संसार जाना पड़ेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
ज़िन्दगी ग़म का सागर भी है
हंस के उस पार जाना पड़ेगा
Random Song Lyrics :
- не моя вина (not my fault) - li.sonar lyrics
- scattered ashes - madyson lash lyrics
- tak bylo i budet vsegda! - daddy kar lyrics
- music and memories - shirley ellis lyrics
- dusk baby - säje lyrics
- proceed with caution - logan alexander lyrics
- in my head - kado lyrics
- segue o baile - thalita meneghim lyrics
- dissent - naut lyrics
- 窓の中から (madononakakara) - bump of chicken lyrics