
rona kabhi nahin rona (from apna desh) - kishore lyrics
Loading...
रोना कभी नहीं रोना
चाहे टूट जाए कोई खिलौना
सोना चुपके से सोना
चाहे टूट जाए कोई सपना सलोना
रोना कभी नहीं रोना…
दुःख-सुख की क्या बात है
क्या दिन है क्या रात है
आँसू भी मुस्कान बनें
यह तो अपने हाथ है
आशाओं की डोरी में सदा
तुम मन के फूल पिरोना
रोना कभी नहीं रोना…
देखो बच्चों बाग़ में
सब कलियाँ नहीं खिलतीं
दुनिया में इंसान को
सब चीज़ें नहीं मिलतीं
अपना नहीं तुम उसके लिए
जो अपना है नहीं खोना
रोना कभी नहीं रोना…
रंग से और न धाम से
जात से और न नाम से
इज़्ज़त मिलती है यहाँ
देखो अच्छे काम से
कोई काम बुरा तुम मत करना
बदनाम कभी नहीं होना
रोना कभी नहीं रोना…
Random Song Lyrics :
- olmadı - emil bədəlov lyrics
- facelift / 180 - imanisaka lyrics
- stop callin me! - falcosofly lyrics
- let's sleep under the stars - dylber lyrics
- опсидијан (opsidijan) - 500ok lyrics
- journey - maryanne j. george lyrics
- king of loneliness - love ghost lyrics
- mermaid anime & state fairs - summerhead lyrics
- legacy - nairistic lyrics
- made for this - di napoli lyrics