
mehki hawa - kk & leslie lewis lyrics
[chorus]
ऐ महकी हवा, मुझे ले जा वहाँ
मिले ज़मीं से जहाँ झुक*झुक आसमाँ
जहाँ आँखों में हो एक प्यारा समाँ
जहाँ वादियों से उठे रुक*रुक के धुआँ
[verse 1]
दूर शहर से है कहीं वो जगह
झरनों का है शोर जहाँ दबा*दबा
जहाँ बोलती होंगी वो ख़ामोशियाँ
पर्बतों पे हों जहाँ बदलियाँ
[pre*chorus]
मैं वहाँ हूँ, हों तन्हाइयाँ
मेरे दिल को ना खाएँ वहाँ
कभी कोई फ़िक्रे जहाँ
[chorus]
ऐ महकी हवा, मुझे ले जा वहाँ
मिले ज़मीं से जहाँ झुक*झुक आसमाँ
जहाँ आँखों में हो एक प्यारा समाँ
जहाँ वादियों से उठे रुक*रुक के धुआँ
[instrumental*break]
[verse 2]
पेड़ों की छाँव हो जहाँ पे घनी*घनी
सूरज की किरणें हों जहाँ छनी*छनी
ख़ुशबू हो शाम की जहाँ पे भीनी*भीनी
मिले जहाँ पे चाँद से वो चाँदनी
[pre*chorus]
मैं वहाँ हूँ, हों तन्हाइयाँ
मेरे दिल को ना खाएँ वहाँ
कभी कोई फ़िक्रे जहाँ
[chorus]
ऐ महकी हवा, मुझे ले जा वहाँ
मिले ज़मीं से जहाँ झुक*झुक आसमाँ
जहाँ आँखों में हो एक प्यारा समाँ
जहाँ वादियों से उठे रुक*रुक के धुआँ
[instrumental*break]
[outro]
ऐ महकी हवा
मुझे ले जा वहाँ
मुझे ले जा वहाँ
मुझे ले जा वहाँ
Random Song Lyrics :
- emerson avenue - purpleca$ino lyrics
- #riodejanerio - slateskinn lyrics
- a bit of your love - arman cekin & yo trane lyrics
- solar eclipse - ar/co & don diablo lyrics
- strangest shapes - liana flores lyrics
- premier sourire de mai - césar franck lyrics
- 二人の影(two shadows) (prod.glasear & thislandis) - billionhappy lyrics
- blood runs red (live) - matt maeson lyrics
- et cétéra - mineurs de la rime lyrics
- color blind - 袁婭維 (tia ray) lyrics