
pyaar ke pal (from "pal") - kk & leslie lewis lyrics
हम रहें या ना रहें कल
कल याद आएँगे ये पल
पल, ये हैं प्यार के पल
चल, आ मेरे संग चल
चल, सोचें क्या
छोटी सी है ज़िंदगी
कल मिल जाए
तो होगी ख़ुशनसीबी
हम रहें या ना रहें
याद आएँगे ये पल
हम रहें या ना रहें कल
कल याद आएँगे ये पल
पल, ये हैं प्यार के पल
चल, आ मेरे संग चल
चल, सोचें क्या
छोटी सी है ज़िंदगी
कल मिल जाए
तो होगी ख़ुशनसीबी
हम रहें या ना रहें
याद आएँगे ये पल
शाम का आँचल ओढ़ के आई
देखो वो रात सुहानी
आ, लिख दें हम दोनों मिल के
अपनी ये प्रेम कहानी
हम रहें या ना रहें
याद आएँगे ये पल
आने वाली सुबह जाने
रंग क्या लाए दीवानी
मेरी चाहत को रख लेना
जैसे कोई निशानी
हम रहें या ना रहें
याद आएँगे ये पल
हम रहें या ना रहें कल
कल याद आएँगे ये पल
पल, ये हैं प्यार के पल
चल, आ मेरे संग चल
चल, सोचें क्या
छोटी सी है ज़िंदगी
कल मिल जाए
तो होगी ख़ुशनसीबी
हम रहें या ना रहें
याद आएँगे ये पल
हम रहें या ना रहें
याद आएँगे ये पल
Random Song Lyrics :
- burglary - curlenciagavxl lyrics
- lightskin - adf samski lyrics
- keep moving - charming disaster lyrics
- sunday mornin' comin' down - hank snow lyrics
- 20% - banfi lyrics
- i will be gone - primal fear lyrics
- psykick dancehall (no. 2) - the fall lyrics
- sunshine - jourdan hines lyrics
- о мама (oh mom) - миша марвин (misha marvin) lyrics
- brothers (demo) - finn ronsdorf lyrics