
tujhi mein (from ”crook”) - kk & pritam lyrics
तुझी में ढूँढूँ कुछ देर जीने का आसरा
तुझी से पूछूँ खुद से ही मिलने का रास्ता
तुझी में ढूँढूँ कुछ देर जीने का आसरा
तुझी से पूछूँ खुद से ही मिलने का रास्ता
मुझे तेरी पनाहें मिलें
रहने को तेरी बाँहें मिलें
जाना है कहाँ तेरे सिवा?
whoa*oh, oh*oh
मुझे तेरी पनाहें मिलें
रहने को तेरी बाँहें मिलें
जाना है कहाँ, हाँ, तेरे सिवा?
whoa*oh, oh*oh*ho
तूने दिए दिन मुझे रात में, हाँ
साँसें चलीं अब तेरे साथ में
महसूस करने लगा
अपनी क़िस्मत तेरे हाथ में
फ़िज़ाओं में हैं मौसम खिले
लबों से गए सारे गिले
जाना है कहाँ तेरे सिवा?
whoa*oh, oh*oh
मुझे तेरी पनाहें मिलें
रहने को तेरी बाँहें मिलें
जाना है कहाँ तेरे सिवा?
whoa*oh, oh*oh*ho
जब मैंने पाया तुझे, खो दिया, hmm (पाया तुझे, खो दिया)
दिल आँसुओं के बिना रो दिया (बिना रो दिया)
क्यूँ ख़ाब आँखों में
आते हुए दूर यूँ हो गया?
कि तेरे बिना जीना खले
सीने में कोई ग़म सा चले
जाना है कहाँ, हाँ, तेरे सिवा?
whoa*oh, oh*oh*ho
मुझे तेरी पनाहें मिलें
रहने को तेरी बाँहें मिलें
जाना है कहाँ, हाँ, तेरे सिवा?
whoa*oh, oh*oh
Random Song Lyrics :
- właściwy kurs - grubson lyrics
- koita päättää - flowboysfam lyrics
- baby - honest men lyrics
- love is an ocean - wolfgang black lyrics
- borte - bendik lyrics
- swagga e so - flocater lyrics
- marie-madeleine et suzon - jean-michel caradec lyrics
- looking in the mirror - lysian lyrics
- he's making love to you by candi staton - candi staton lyrics
- mein herz - vega lyrics