
khulla asmaan - kk & salim merchant lyrics
छीन ले, चुरा ले
ख़ुशियों को आज तू मना ले
छू ले ख़्वाहिशों को
जीने का आज तू मज़ा ले
वक़्त ने की है मेहरबानी
ज़िंदगी से अब कर ले मनमानी
ज़रा खुल के तू जी ले यहाँ
खुला आसमाँ, बेपरवाह समाँ
उड़ना है, हमको तो उड़ना है
खुला आसमाँ, बेपरवाह समाँ
उड़ना है, हमको तो उड़ना है
खुला आसमाँ, खुला आसमाँ, ओ
पास मेरे आजा, मैं चाहूँ कुछ तुझे बताना
मेरे पास ही है खोया हुआ तेरा ख़ज़ाना
तुझे देना है मौज सारी
कर ले मेरे संग अब तू यारी
मिलके हम रो लें, हँस लें ज़रा
खुला आसमाँ, बेपरवाह समाँ
उड़ना है, हमको तो उड़ना है
खुला आसमाँ, बेपरवाह समाँ
उड़ना है, हमको तो उड़ना है
उड़ना है
उड़ना है
वक़्त ने की है मेहरबानी
ज़िंदगी से अब कर ले मनमानी
ज़रा खुल के तू जी ले यहाँ
खुला आसमाँ, बेपरवाह समाँ
उड़ना है, हमको तो उड़ना है
खुला आसमाँ, बेपरवाह समाँ
उड़ना है, हमको तो उड़ना है
खुला आसमाँ, खुला आसमाँ, ओ
Random Song Lyrics :
- アンダーグラウンド (underground) - 春ねむり (haru nemuri) lyrics
- won't back down - gabrielle lyrics
- vhs - 99.groot lyrics
- cascade of ashes - hooded menace lyrics
- malas noticias - karvoh lyrics
- forgetting - foenix + the minz lyrics
- sudet - ibe lyrics
- só você - ye$hua lyrics
- tired - cj so cool lyrics
- pressure - blind ambitions lyrics