
teri yaadon mein - kk & shreya ghoshal lyrics
Loading...
फिरता रहूँ दर-बदर
मिलता नहीं तेरा निशाँ
होके जुदा कब मैं जिया?
तू है कहाँ, मैं कहाँ
तेरी यादों में खोया रहता हूँ
मुझको डसती है तन्हाईयाँ
फिरता रहूँ दर-बदर
मिलता नहीं तेरा निशाँ
होके जुदा कब मैं जिया
तू है कहाँ, मैं कहाँ
तू जो जुदा हो गई
तेरी सदा खो गई
देख ले फिर ज़िन्दगी
हाँ, क्या से क्या हो गई
जब से बिछड़ी हूँ
रब से कहती हूँ
कितना सूना है तेरा जहाँ
फिरता रहूँ दर-बदर
मिलता नहीं तेरा निशाँ
होके जुदा कब मैं जिया?
तू है कहाँ, मैं कहाँ
कैसे कटे ज़िन्दगी?
मायूसियाँ, बेबसी
राहें सभी खो गई
रोशनी दे, रोशनी
मैं तो रहती हूँ तेरी राहों में
बेखबर, मुझको ढूंढे कहाँ?
फिरता रहूँ दर-बदर
मिलता नहीं तेरा निशाँ
होके जुदा कब मैं जिया
तू है कहाँ, मैं कहाँ
तेरी यादों में खोया रहता हूँ
मुझको डसती है तन्हाईयाँ
Random Song Lyrics :
- zamanım yok - kodes (tr) lyrics
- come back tomorrow - nik kershaw lyrics
- boy problems - shaton lyrics
- quand il fait noir - cdqp lyrics
- hague - elli lyrics
- something's wrong with the world today - the sons of the palomino lyrics
- my star - halfway deserted lyrics
- my dawg (chopnotslop remix) - 21 savage & metro boomin lyrics
- walk in my shoes - faithless lyrics
- none for you. - kiana ledé lyrics