
aao na - kumar gaurav lyrics
बदले*बदले से हैं हम*तुम चंदा में, तारों में गुम
करता हूँ उनसे बातें अब तुझमें बीते ये रातें
बदले*बदले से हैं हम*तुम चंदा में, तारों में गुम
करता हूँ उनसे बातें अब तुझमें बीते ये रातें
आओ ना पास मेरे, पढ़ लूँ सारे राज़ तेरे
आओ ना पास मेरे, रख लूँ तुझको साथ मेरे
अ, अ*अ*अ*अ
हाँ, हँ*अ*अ*अ*अ
हाँ, दिन से रातें हों जब तुमसे हमारी बातें हों
हर दूरी थक जाए तुम इतने पास हमारे हों
हाँ, दिन से रातें हों जब तुमसे हमारी बातें हों
हर मंज़र शर्माए साँसों में साँस तुम्हारी हों
आओ ना पास मेरे, कर दो पूरे ख़्वाब मेरे
आओ ना पास मेरे, रख लूँ तुझको साथ मेरे
तू मेरी बाहों में आकर ऐसे खो जाना
मेरे सीने पे रख के सर को अपने सो जाना
तू अपनी साँसों का हिस्सा मुझको दे जाना
मेरे गीतों में तुम भी किस्सा कोई बन जाना
हाँ, रख लूँगा साथ मेरे, आओगे जब पास मेरे
हाँ, हाँ, हाँ, हाँ
रख लूँगा साथ मेरे, आओगे जब पास मेरे
Random Song Lyrics :
- røde ben 2016 - bendoo feat. dirotch lyrics
- at night (i think about you) - mnek lyrics
- when the light has died - otitis lyrics
- i need a love - ruben king lyrics
- addicted too - mack the shark lyrics
- lgl - pso thug lyrics
- cinta hebatku - devia sherly lyrics
- obvious (feat. mike posner) - blackbear lyrics
- muszę wyjść stąd - the returners lyrics
- sweet world - braids lyrics