
kabhi dil se kam mohabbat - kumar sanu & sadhana sargam lyrics
[chorus]
कभी दिल से कम मोहब्बत
कभी दिल से कम मोहब्बत
ना हुई, ना है, ना होगी
ना हुई, ना है, ना होगी
[chorus]
हमें आप से शिक़ायत
हमें आप से शिक़ायत
ना हुई, ना है, ना होगी
[instrumental*break]
[verse 1]
हमें आप मिल गए हैं के जहान मिल गया है
हमें आप मिल गए हैं के जहान मिल गया है
ये दिलों की है हुक़ूमत, यहाँ दिल है दिल की क़ीमत
ये दिलों की है हुक़ूमत, यहाँ दिल है दिल की क़ीमत
[chorus]
कभी प्यार में तिजारत
ना हुई, ना है, ना होगी
किसी और की ये क़िस्मत
ना हुई, ना है, ना होगी
[instrumental*break]
[verse 2]
तुम्हीं शब के चाँद*तारे, तुम्हीं सुबह के नज़ारें
तुम्हीं शब के चाँद*तारे, तुम्हीं सुबह के नज़ारें
जहाँ अपने दिल ने चाहा वहीं हम ने सर झुकाया
जहाँ अपने दिल ने चाहा वहीं हम ने सर झुकाया
[chorus]
कभी इस तरह इबादत
ना हुई, ना है, ना होगी
किसी दिल में ऐसी चाहत
ना हुई, ना है, ना होगी
Random Song Lyrics :
- land machines - the provincial archive lyrics
- moana - מואנה - ron nesher - רון נשר lyrics
- cardinal sins - b-1 lyrics
- cold heart - ceep lyrics
- georgia (demo) - little hopes lyrics
- cuarto clavo - pedro mo lyrics
- madonna (mixed) - óscar maydon & natanael cano lyrics
- show time - ベイビーレイズ japan (babyraids japan) lyrics
- sam3ak - سامعك - teefo - تيفو lyrics
- fone de ouvido - zekky meirelles lyrics