
ann bann - kunal ganjawala lyrics
अन बन तेरी मेरी थी
तेरी मेरी है
बात ये झूठी है
पल भर औरों की तरह
माना तू ज़रा
प्यार में रूठी है
अपनी अब हो ना बात कहीं
ऐसे हालात नहीं
माना बदली है तेरी नज़र
बदले जज़्बात नहीं
छोड़े से छूटेगी तू ना
छोड़े से छूटेगी तू ना
इतना हो जाऊँगा तेरा
आगे से रूठेगी तू ना
अन बन तेरी मेरी थी
तेरी मेरी है
बात ये झूठी है
हो पल भर औरों की तरह
माना तू ज़रा
प्यार में रूठी है
कम ज़रा ज़रा हंस के रोज़ तड़पन
किया करूँ पर है ये भी उलझन
लगे मुझे हँसना झूठ मेरा
डर लगा रहे मुझको रोज़ ये भी
तेरे हाथों भूल से भी
जाए कहीं दिल ना टूट मेरा
ख़ैर अब जो मिले मुझे
वो सब मोहब्बत है तेरी
ख़ैर हद से गुज़रना भी तो
एक आदत है मेरी
तनहा रहना आसान कहाँ
मुश्किल ये काम लगे
इतना सच है तू मान इसे
हम तेरे नाम लगे
छोड़े से छूटेगी तू ना
छोड़े से छूटेगी तू ना
इतना हो जाऊँगा तेरा
आगे से रूठेगी तू ना
हो अन बन तेरी मेरी थी
तेरी मेरी है
बात ये झूठी है
हो पल भर औरों की तरह
माना तू ज़रा
प्यार में रूठी है
Random Song Lyrics :
- menéate pa' mí - sotomayor lyrics
- 3;33 [why you wanna let go?]* - bring me the horizon lyrics
- bands - 808fiddi lyrics
- tonight, i don't wanna be alone - fatbone lyrics
- here forever - yvngsavage lyrics
- nag-iisang muli - cup of joe lyrics
- elique - lhēon lyrics
- bridges - daniel gunnarsson lyrics
- lo que tú quieres de mí - sotomayor lyrics
- dream girl - elizabeth goodfellow lyrics