lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

loche - kunal kemmu lyrics

Loading...

[kunal kemmu “loche” के बोल]

[intro]
सपनों से हमको तो लगता है डर
ये सच ना हुए तो
दिल ये सोचे (oh my god)
होंगे लोचे (f*ck, really?)

[verse 1]
सपनों से हमको तो लगता है डर (सच*मुच)
ये सच हो गए तो? (हा*हा, हा*हा)
फिर भी सोचे (हा*हा, हा*हा)
हो ना लोचे

[verse 2]
क्या बताए, इतनी घिसाए
मिलता हमें फिर भी क्या? (क्या?)
खाने को रोटी, पहनने को धोती
यही है क्या जीवन मेरा?
सोचा था हमने, किस्मत हमारी
बनाएगी एक दिन बड़ा (oh, he’s a big shot)
ये किस्मत ही मेरी, मुझे देख बोली
की बेटा, जा तू माँ चु* (ऐ, पप्पू)

[chorus]
सोचे, सोचे, सोचे (हा)
लोचे, लोचे, लोचे (आह)
[interlude]
टल्ली पड़े सारे किस्मत के बेचारे
लड़की मिली ना, ये मर जाए कवारे (ओह*हो)
टल्ली पड़े सारे किस्मत के बेचारे (आह*हा)
लड़की मिली ना, ये मर जाए कवारे

[verse 3]
मानो चलो पलटी किस्मत कभी (हुर्र)
और मिल जाए हमको हसीन इक परी (आह)
क्या ही करेंगे? चुप ही रहेंगे
सपनो में भी ऐसा होता नहीं है
हा, आह*हा*हा, हा, हा*हा*हा (nice)
वो भी हमें देख पूछेगी ये (what?)
की गुम*सुम सा चुप, ऐसा बैठा क्यों, बे?
हम भी कहेंगे (क्या?), चुप ना रहेंगे
हमें खुश होने की आदत नहीं है

[verse 4]
bad luck से मेरी, गहरी है दोस्ती (लोचा)
ये पीछा ना छोड़े मेरा कभी
मैं जितना भी चाहूं भला (आह*हा*हा)
अगर होता सच*मुच का इंसान कोई ये
दबा देता उसका गला (दबा, दबा, मार साले को)

[chorus]
सोचे, सोचे, सोचे (हा)
लोचे, लोचे, लोचे (आह)
[outro]
सोच मत
अरे, कोई tension नहीं है, यार
चल, मैं जा रहा हूँ

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...