
keejo kesari ke laal - lakhbir singh lakkha lyrics
[lakhbir singh lakkha “keejo kesari ke laal” के बोल]
[intro]
कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा ये काम
कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा ये काम
मेरी राम जी कह देना, “जय सिया*राम”
मेरी राम जी कह देना, “जय सिया*राम”
[chorus]
मैं राम संग जपता तुम्हारा सदा नाम
मैं राम संग जपता तुम्हारा सदा नाम
अपने राम जी से कह देना, “जय सिया*राम”
अपने राम जी से कह देना, “जय सिया*राम”
[chorus]
कर दो केसरी के लाल मेरा छोटा सा ये काम
कर दो केसरी के लाल मेरा छोटा सा ये काम
मेरी राम जी कह देना, “जय सिया*राम”
मेरी राम जी कह देना, “जय सिया*राम”
जय सिया*राम
[instrumental*break]
[verse 1]
दीन*हीन के सहारे महावीर तुम हो
दीन*हीन के सहारे महावीर तुम हो
अपने भक्तो की जगाते तकदीर तुम हो
अपने भक्तो की जगाते तकदीर तुम हो
अपने भक्तो की जगाते तकदीर तुम हो
[pre*chorus]
हर दुखिया का हाथ, तुम लेते हो थाम
हर दुखिया का हाथ, तुम लेते हो थाम
मेरी राम जी कह देना, “जय सिया*राम”
मेरी राम जी कह देना, “जय सिया*राम”
[chorus]
हो, मैं राम संग जपता तुम्हारा सदा नाम
मैं राम संग जपता तुम्हारा सदा नाम
अपने राम जी से कह देना, “जय सिया*राम”
अपने राम जी से कह देना, “जय सिया*राम”
राम, राम, राम, राम, राम, राम
[instrumental*break]
[verse 2]
महाबली, महायोधा, महासंत तुम हो
महाबली, महायोधा, महासंत तुम हो
लाते सूखे हुए बागो में बसंत में तुम हो
लाते सूखे हुए बागो में बसंत में तुम हो
लाते सूखे हुए बागो में बसंत में तुम हो
[pre*chorus]
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम
मेरी राम जी कह देना, “जय सिया*राम”
मेरी राम जी कह देना, “जय सिया*राम”
[chorus]
हो, कर दो केसरी के लाल मेरा छोटा सा ये काम
कर दो केसरी के लाल मेरा छोटा सा ये काम
अपने राम जी से कह देना, “जय सिया*राम”
अपने राम जी से कह देना, “जय सिया*राम”
राम, राम, राम, राम, राम, राम
[instrumental*break]
[verse 3]
पूरी सदा ही हमारी हर आस करना
पूरी सदा ही हमारी हर आस करना
बाबा भक्तो को कभी ना निराश करना
बाबा भक्तो को कभी ना निराश करना
हनुमंत भक्तो को कभी ना निराश करना
[pre*chorus]
दोनों चरण तुम्हारे ‘लख्खा’ के सुखधाम
दोनों चरण तुम्हारे ‘हमारे’ के सुखधाम
मेरी राम जी कह देना, “जय सिया*राम”
मेरी राम जी कह देना, “जय सिया*राम”
[chorus]
हो, मैं राम संग जपता तुम्हारा सदा नाम
मैं राम संग जपता तुम्हारा सदा नाम
अपने राम जी से कह देना, “जय सिया*राम”
अपने राम जी से कह देना, “जय सिया*राम”
[outro]
कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा ये काम
कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा ये काम
मेरी राम जी कह देना, “जय सिया*राम”
मेरी राम जी कह देना, “जय सिया*राम”
अपने राम जी से कह देना, “जय सिया*राम”
अपने राम जी से कह देना, “जय सिया*राम”
मेरी राम जी कह देना, “जय सिया*राम”
मेरी राम जी कह देना, “जय सिया*राम”
“जय सिया*राम”
मेरी राम जी कह देना, “जय सिया*राम”
“जय सिया*राम”
मेरी राम जी कह देना, “जय सिया*राम”
Random Song Lyrics :
- find it in the word - truth (ccm) lyrics
- i’m not as famous anymore - drew monson lyrics
- we are in heaven - 畢書盡 lyrics
- wurus (version afro) - wally b. seck lyrics
- back by 8 - quaint outcast lyrics
- cicatrici - mara sattei lyrics
- texas woes - neyka lyrics
- applecore - grantare lyrics
- mufa - thomas parr lyrics
- 10s across the borg - solarized lyrics