lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

change - lash curry & xolo (ind) lyrics

Loading...

[lash curry “change” के बोल]

[intro]
yeah, yeah, yeah
lashcurry हैं क्या?

[verse 1]
जो भी लग रहा खड़े पे, f*ck bucket list
meta भी बोले काम मेरा suggestive
एक बंदा जीता सबके dream पूरे, collective
prodigy scene का, different मेरा perspective
इनके लिए game, हमें प्रेम है कला से
दिल लगाना होता, वहाँ brain है लगाते
ego, ego चिल्लाते, मैं जुड़ा हूँ ज़मीन से
plane में भी पसंद हमें plain है पराठे
थाना कौन सा पता नहीं है, पर बातचीत निकलेगी
हर दूसरे बंदे पर माचिस निकलेगी
कोई फेंके दूसरों पे, कोई करे पूजा
मुझे डर है आने वाली पीढ़ी नास्तिक निकलेगी
change काफ़ी drastic और परिवर्तन नियम है
अमर इंसान, इंसानियत का निधन है
मुश्किल होता काटना ग़रीब घर पे जीवन
पर सुकून मिला वहीं पे, middle class वाला vision है

[chorus]
तूने मेरी जीत देखी है पर मैंने मेरी हार देखी है
मैं चाहूं तो सारे शौक पूरे कर लूं, पर ज़िम्मेदारी मार देती है
मेरी कला मेरी यार जैसी है, कभी ख़फ़ा, कभी नाल बैठी है
मैं रोऊं तो वो रुमाल देती है, तुम्हारे भाई को संभाल लेती है
तूने मेरी जीत देखी है पर मैंने मेरी हार देखी है
मैं चाहूं तो सारे शौक पूरे कर लूं, पर ज़िम्मेदारी मार देती है
मेरी कला मेरी यार जैसी है, कभी ख़फ़ा, कभी नाल बैठी है
मैं रोऊं तो वो रुमाल देती है, तुम्हारे भाई को संभाल लेती है
[verse 2]
सुनाए मैंने क़िस्से तो रो दिए लोग
खरीदा एक घर जिसमें दो किए shows
मेरे तलवों में आज भी पसीना
सबको दिखे मेरे चेहरे पे glow
मैं बातें करने तारों से लगा
पता ही नि चला, बना ली सितारों में जगह
कश्ती मेरी डूबी पर किनारों से वफ़ा
हज़ारों हैं गवाह, जब भी गिरा, उठ खड़ा

[bridge]
टिम*टिम eyes करे shine जो कि लगती है कभी*कभी बोझ
रिम झिम पैसा बरसे पर मैं खोना नहीं चाहता हूँ होश
ये दिन*विन सब बदलते रहेंगे, घर पे बिता समय रोज़
नींद*विंड सब त्यागी, हमने जीता हक़ से hustle मेरे दोस्त

[verse 3]
पूछूं क़िस्मत से क्यों तू नाराज़ है क्या
जिस कल का सोचता था वो आज है क्या
पूरा शहर रो रहा छाती पीट*पीट के
जाके देखो lashcurry की लाश है क्या
थोड़े से कमियाब, थोड़े से बर्बाद हैं क्या
मेरे जैसा एक, तेरे जैसे तो पचास हैं क्या
कितनों की गांड जली, रहते वो हताश हैं क्या
इतना आगे आना कोई मज़ाक है क्या
lashcurry तो फ़ौज है, lashcurry कोई जात है क्या
लगता मेरी तरक़्क़ी में ईश्वर हाथ है क्या
wish करने वाले सौ, कोई देने वाला कोई साथ है क्या
अच्छे से देखो, जलने वाले ख़ाक हैं क्या
[interlude]
सबसे बड़ी बात ये है
कि प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती
और सत्य को विश्वास की आवश्यकता नहीं होती
जहाँ पर आपसे कोई कहे कि आप विश्वास करिए
क्योंकि जो सत्य है, वो तो सत्य है ही है
आग का काम है जलाना, वो जलाएगी
आप विश्वास करो या मत करो

[chorus]
तूने मेरी जीत देखी है पर मैंने मेरी हार देखी है
मैं चाहूं तो सारे शौक पूरे कर लूं, पर ज़िम्मेदारी मार देती है
मेरी कला मेरी यार जैसी है, कभी ख़फ़ा, कभी नाल बैठी है
मैं रोऊं तो वो रुमाल देती है, तुम्हारे भाई को संभाल लेती है
तूने मेरी जीत देखी है पर मैंने मेरी हार देखी है
मैं चाहूं तो सारे शौक पूरे कर लूं, पर ज़िम्मेदारी मार देती है
मेरी कला मेरी यार जैसी है, कभी ख़फ़ा, कभी नाल बैठी है
मैं रोऊं तो वो रुमाल देती है, तुम्हारे भाई को संभाल लेती है

[outro]
xolo

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...