
mera dil yeh pukare aaja - lata mangeshkar, hemant kumar lyrics
Loading...
आजा, आजा
♪
मेरा दिल ये पुकारे, आजा
मेरे ग़म के सहारे, आजा
भीगा*भीगा है समाँ
ऐसे में है तू कहाँ?
मेरा दिल ये पुकारे, आजा
मेरे ग़म के सहारे, आजा
भीगा*भीगा है समाँ
ऐसे में है तू कहाँ?
मेरा दिल ये पुकारे, आजा
♪
तू नहीं तो ये रुत, ये हवा क्या करूँ? क्या करूँ?
तू नहीं तो ये रुत, ये हवा क्या करूँ?
दूर तुझसे मैं रह के बता क्या करूँ? क्या करूँ?
सूना*सूना है जहाँ, अब जाऊँ मैं कहाँ?
बस इतना मुझे समझा जा
भीगा*भीगा है समाँ
ऐसे में है तू कहाँ?
मेरा दिल ये पुकारे, आजा
♪
आधियाँ वो चलीं, आशियाँ लुट गया, लुट गया
आधियाँ वो चलीं, आशियाँ लुट गया
प्यार का मुस्कुराता जहाँ लुट गया, लुट गया
एक छोटे सी झलक मेरे मिटने तलक
ओ चाँद, ओ चाँद मेरे दिखला जा
भीगा*भीगा है समाँ
ऐसे में है तू कहाँ?
मेरा दिल ये पुकारे, आजा
Random Song Lyrics :
- blun7 a swishland rmx - ingannno lyrics
- butter - dhyan lyrics
- #hot16challenge2 - yah00 lyrics
- barack - unscrupulous lyrics
- flores no mar - populous lyrics
- starz - yung lean lyrics
- sayonara prisoner (さよならプリズナー) - yonige lyrics
- só em cristo - rachel novaes lyrics
- license plate - damon mitchell lyrics
- if you were me - rusty reid lyrics