lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

woh ek nigah kya mili - lata mangeshkar & kishore kumar lyrics

Loading...

वो मेरे पीछे हाथ धो के पड़ा है
बचा ले मुझे, बचा ले मुझे
वो मेरे पीछे हाथ धो के पड़ा है
बचा ले मुझे, बचा ले मुझे

वो एक निगाह क्या मिली, तबीयतें मचल गईं
वो एक निगाह क्या मिली, तबीयतें मचल गईं
ज़रा वो मुस्कुरा दिए, शमाएँ जैसे जल गईं
ज़रा वो मुस्कुरा दिए, शमाएँ जैसे जल गईं
वो एक निगाह क्या मिली, तबीयतें मचल गईं
वो एक निगाह क्या मिली, तबीयतें मचल गईं

कब से दिल को इस घड़ी का इंतज़ार था
शाम*ओ*सहर मेरा प्यार बेक़रार था
कब से दिल को इस घड़ी का इंतज़ार था
शाम*ओ*सहर मेरा प्यार बेक़रार था

सितारा वो चमक उठा तो क़िस्मतें बदल गईं
सितारा वो चमक उठा तो क़िस्मतें बदल गईं
वो एक निगाह क्या मिली, तबीयतें मचल गईं
वो एक निगाह क्या मिली, तबीयतें मचल गईं

मीठा*मीठा ला*इलाज एक दर्द था
क्या बताऊँ दिल को मेरे कैसा मर्ज़ था
मीठा*मीठा ला*इलाज एक दर्द था
क्या बताऊँ दिल को मेरे कैसा मर्ज़ था
hey*hey, मरीज़*ए*इश्क़ जी सकेंगे, हालतें सँभल गईं
मरीज़*ए*इश्क़ जी सकेंगे, हालतें सँभल गईं
वो एक निगाह क्या मिली, तबीयतें मचल गईं
वो एक निगाह क्या मिली, तबीयतें मचल गईं

थी फ़िराक़*ए*यार में कैसी बेकसी
कैसे पास आएँ राह सूझती ना थी
थी फ़िराक़*ए*यार में कैसी बेकसी
कैसे पास आएँ राह सूझती ना थी

तेरा हज़ार शुक्रिया, मुसीबतें वो टल गईं
तेरा हज़ार शुक्रिया, मुसीबतें वो टल गईं
वो एक निगाह क्या मिली, तबीयतें मचल गईं
वो एक निगाह क्या मिली, तबीयतें मचल गईं

ज़रा वो मुस्कुरा दिए, शमाएँ जैसे जल गईं
ज़रा वो मुस्कुरा दिए, शमाएँ जैसे जल गईं
वो एक निगाह क्या मिली, तबीयतें मचल गईं
वो एक निगाह क्या मिली, तबीयतें मचल गईं

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...