
tumse dur rehke - lata mangeshkar & mohammed rafi lyrics
Loading...
तुम से दूर रह के
तुम से दूर रह के
हमने जाना प्यार क्या हैं
दिल ने माना यार क्या हैं
तुम से दूर रह के
तुम से दूर रह के
हमने जाना प्यार क्या हैं
दिल ने माना यार क्या हैं
तुम से दूर रह के
तुमको पाके ना पहलू में लगता था यूँ
जीते हैं किस लिए और जिंदा हैं क्यों?
हम भी रहते थे बेचैन से हरघडी
बिन तुम्हारे तो वीरान थी ज़िन्दगी
बिन तुम्हारे तो वीरान थी ज़िन्दगी
तुम से दूर रह के
तुम से दूर रह के
दूरियाँ किस लिये, मिल गये हैं जो हम
अब तो होने दो अरमान पूरे सनम
वक़्त आनेपर मीट जायेंगी दूरियाँ
जब न होंगी ज़माने की मजबूरियाँ
जब न होंगी ज़माने की मजबूरियाँ
तुम से दूर रह के
तुम से दूर
Random Song Lyrics :
- we don't fuck with that - djestice lyrics
- arms - clavvs lyrics
- remember (the film remix) [feat. juju ozbourne] - shayla the artist lyrics
- unfairy tale - caesár (925) lyrics
- павлик и бабушка (pavlik and grandmother) - каста (kasta) lyrics
- smakar så fint - shiro lyrics
- talk is cheap - eva under fire lyrics
- luv sick! - seanii lyrics
- marionete - iron master lyrics
- phreacs '69 - plátano macho lyrics