
chhod gaye balam mujhe - lata mangeshkar & mukesh lyrics
छोड़ गए, बालम, मुझे हाय अकेला छोड़ गए
तोड़ गए, बालम, मेरा प्यार*भरा दिल तोड़ गए
छोड़ गए, बालम, मुझे हाय अकेला छोड़ गए
छूट गया, बालम, हाय साथ हमारा छूट गया
टूट गया, बालम, मेरा प्यार*भरा दिल टूट गया
फूल संग मुस्काए कलियाँ, मैं कैसे मुस्काऊँ?
बादल देख के भर आईं अखियाँ
बादल देख के भर आईं अखियाँ, छम*छम नीर बहाऊँ
मैं छम*छम नीर बहाऊँ
छूट गया, बालम, हाय साथ हमारा छूट गया
टूट गया, बालम, मेरा प्यार*भरा दिल टूट गया
दिल की लगी को क्या कोई जाने, मैं जानूँ, दिल जाने
पलकों की छाया में नाचें
पलकों की छाया में नाचें दर्द*भरे अफ़साने
हाय, दर्द*भरे अफ़साने
छोड़ गए, बालम, मुझे हाय अकेला छोड़ गए
तोड़ गए, बालम, मेरा प्यार*भरा दिल तोड़ गए
पहले मन में आग लगी और फिर बरसी बरसात
ऐसी चली बिरह की आँधी
ऐसी चली बिरह की आँधी, तड़पत हूँ दिन*रात
हाय, मैं तड़पत हूँ दिन*रात
छूट गया, बालम, हाय साथ हमारा छूट गया
छोड़ गए, बालम, मुझे हाय अकेला छोड़ गए
Random Song Lyrics :
- nummer 1 - feuerherz lyrics
- (she can) do that - david bowie lyrics
- adrenalizou - vitor kley lyrics
- driven - ultraviolet lyrics
- mon il - léa paci lyrics
- 우주라잌/would you like ? - tymee lyrics
- the night and the fog - frankenbok lyrics
- olet puolisoni nyt - samuli putro lyrics
- los amores se van - la mosca tsé-tsé lyrics
- mikol ha'ahavot - מכל האהבות - idan raichel - עידן רייכל lyrics