
bahon mein chale aao (from "anamika") - lata mangeshkar lyrics
बाहों में चले आओ
बाहों में चले आओ
हो, हमसे सनम क्या परदा
ओ, हमसे सनम क्या परदा
ये आज का नहीं मिलन
ये संग है उम्र भर का
श, श, श, श
बाहों में चले आओ
हो, हमसे सनम क्या परदा
ओ, हमसे सनम क्या परदा
चले ही जाना है
नज़र चुराके यूँ
फिर थामी थी साजन तुमने मेरी कलाई क्यों
चले ही जाना है
नज़र चुराके यूँ
फिर थामी थी साजन तुमने मेरी कलाई क्यों
किसी को अपना बना के छोड़ दे
ऐसा कोई नहीं करता
श, श, श, श
बाहों में चले आओ
हो, हमसे सनम क्या परदा
ओ, हमसे सनम क्या परदा
कभी कभी कुछ तो
कहो पिया हमसे
के कम-से-कम आज तो खुलके मिलो ज़रा हमसे
कभी कभी कुछ तो
कहो पिया हमसे
के कम-से-कम आज तो खुलके मिलो ज़रा हमसे
है रात अपनी
जो तुम हो अपने
किसी का फिर हमें डर क्या
श, श, श, श
बाहों में चले आओ
हो, हमसे सनम क्या परदा
ओ, हमसे सनम क्या परदा
ये आज का नहीं मिलन
ये संग है उम्र भर का
श, श, श, श
बाहों में चले आओ
हो, हमसे सनम क्या परदा
ओ, हमसे सनम क्या परदा
Random Song Lyrics :
- drink water - rvmbo lyrics
- voyage vers demain - samuel frédéric lyrics
- housefyre - briggs lyrics
- mit csinlnánk a nagymama nélkül? - kovács kati lyrics
- like everything - on drugs lyrics
- leech em keller - köster & hocker lyrics
- living sound delay - cement lyrics
- the various vaults of convenience - guided by voices lyrics
- evil vandalia/mojo crow zenith - guided by voices lyrics
- nightmares - joah williams lyrics