
duniya mein hum aaye hain - lata mangeshkar lyrics
Loading...
दुनिया में हम आये है
तो जीना ही पड़ेगा
जीवन है अगर ज़हर
तो पीना ही पड़ेगा
दुनिया में हम आये है
तो जीना ही पड़ेगा
जीवन है अगर ज़हर
तो पीना ही पड़ेगा
गिर गिर के मुसीबत में
संभालते ही रहेंगे
जल जाए मगर आग पे
चलते ही रगेगे
ग़म जिसने दिए
ग़म जिसने दिए है
बहि ग़म दूर करेगा
दुनिया में हम आये है
तो जीना ही पड़ेगा
जीवन है अगर ज़हर
तो पीना ही पड़ेगा
औरत है वही औरत
जिसे दुनिया की शर्म है
ससर में बस लाज ही
नारी का धर्म है
ज़िंदा है जो
ज़िंदा है जो इज़्ज़त से
वही इज़्ज़त से मरेगा
दुनिया में हम आये
है तो जीना ही पड़ेगा
जीवन है अगर ज़हर
तो पीना ही पड़ेगा
मालिक है तेरे साथ न
दर ग़म से तू ये दिल
मेहनत करे इंसान तो
क्या काम है मुश्किल
जैसा जो करे
जैसा जो करेगा यहाँ
वैसा ही भरेगा
दुनिया में हम आये
है तो जीना ही पड़ेगा
जीवन है अगर ज़हर
तो पीना ही पड़ेगा
Random Song Lyrics :
- roam - chromarama lyrics
- galaga - pablo mirena lyrics
- missed call - rendezvous at two lyrics
- purple potion - hatty the hoodlum lyrics
- nava - uglee rizea lyrics
- drink 'till i'm gone (feat. natalie major) - scitzo shady lyrics
- metoch ha'yam - מתוך הים - shekel - שקל lyrics
- schwarz/weiß - uzi (ht) lyrics
- na gode - yemi alade lyrics
- seco - khan lyrics