
har khushi ho wahan - lata mangeshkar lyrics
Loading...
[chorus]
हर ख़ुशी हो वहाँ, तू जहाँ भी रहे
हर ख़ुशी हो वहाँ, तू जहाँ भी रहे
ज़िंदगी हो वहाँ, तू जहाँ भी रहे
हर ख़ुशी हो वहाँ, तू जहाँ भी रहे
ज़िंदगी हो वहाँ, तू जहाँ भी रहे
हर ख़ुशी हो वहाँ, तू जहाँ भी रहे
[verse 1]
ये अँधेरे मुझे, हो
ये अँधेरे मुझे इसलिए हैं पसंद
इनमें साया भी अपना दिखाई ना दे
इनमें साया भी अपना दिखाई ना दे
[chorus]
रोशनी हो वहाँ, रोशनी हो वहाँ
रोशनी हो वहाँ, तू जहाँ भी रहे
ज़िंदगी हो वहाँ, तू जहाँ भी रहे
हर ख़ुशी हो वहाँ, तू जहाँ भी रहे
[verse 2]
चाँद धुँधला सही, हो
चाँद धुँधला सही, ग़म नहीं है मुझे
तेरी रातों पे रातों का साया ना हो
तेरी रातों पे रातों का साया ना हो
[chorus]
चाँदनी हो वहाँ, चाँदनी हो वहाँ
चाँदनी हो वहाँ, तू जहाँ भी रहे
ज़िंदगी हो वहाँ, तू जहाँ भी रहे
हर ख़ुशी हो वहाँ, तू जहाँ भी रहे
Random Song Lyrics :
- accorde-moi une derniere danse - djakgunov lyrics
- miracle worker - raw material lyrics
- sippin (feat. xponent16) - incognito lyricist lyrics
- benztruck* - koujas lyrics
- признание - kr4mer lyrics
- no hook - 150 entertainment lyrics
- tip toe in my guccis - marcy mane lyrics
- all babies fly - lilpepperz lyrics
- blow & kissing - third realm lyrics
- smith komplex - kianush lyrics