
ho gaya hai tujhko - lata mangeshkar lyrics
न जाने मेरे दिल को क्या हो गया
अभी तो यहीं था अभी खो गया
न जाने मेरे दिल को क्या हो गया
अभी तो यहीं था अभी खो गया
न जाने मेरे दिल को क्या हो गया
अभी तो यहीं था अभी खो गया
हो गया है तुझको तो प्यार सजना
लाख करले तू इनकार सजना
हो गया है तुझको तो प्यार सजना
लाख करले तू इनकार सजना
दिलदार सजना है ये प्यार सजना
हो गया है तुझको तो प्यार सजना
लाख करले तू इनकार सजना
दिलदार सजना है ये प्यार सजना
देखा न तूने मुड़के भी पीछे
कुछ देर तो मैं रुका था
जब दिल ने तुझको रोकना चाहा
दूर तू जा चूका था
हुआ क्या
न जाना
ये दिल क्यों
दीवाना
हो गया है तुझको तो प्यार सजना
लाख करले तू इनकार सजना
हो गया है तुझको तो प्यार सजना
लाख करले तू इनकार सजना
दिलदार सजना है ये प्यार सजना
आय वक्त रुकजा थंजा ठहरजा
वापस ज़रा दौड़ पीछे
में छोड़ आयी खुद को जहाँ पे
वो रह गया मोड़ पीछे
कहाँ मैं
कहाँ तू
ये कैसा
है जादू
अरे हो गया है तुझको तो प्यार सजना
लाख करले तू इनकार सजना
हो गया है तुझको तो प्यार सजना
लाख करले तू इनकार सजना
दिलदार सजना है ये प्यार सजना
न जाने मेरे दिल को क्या हो गया
अभी तो यहीं था अभी खो गया
खो गया..खो गया..
Random Song Lyrics :
- así la quiero - saul lopez lyrics
- surf* - slf lyrics
- existing in purity - horizon of the mute lyrics
- lügen - pink mollyy lyrics
- ребенок 2000-х (millenial child) - np_from_vasilievka lyrics
- cục wifi thượng đẳng - mc goku lyrics
- call me - duskus lyrics
- ready fight ! - predia lyrics
- meglio gli altri - irbis37 lyrics
- beyond death - agony reigns lyrics