lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

kya jaanu sajan - lata mangeshkar lyrics

Loading...

क्या जानूँ, सजन, होती है क्या ग़म की शाम
जल उठे सौ दिये जब लिया तेरा नाम
क्या जानूँ, सजन, होती है क्या ग़म की शाम
जल उठे सौ दिये जब लिया तेरा नाम
क्या जानूँ, सजन

काँटों में मैं खड़ी नैनों के द्वार पे
निस*दिन बहार के देखूँ सपने
काँटों में मैं खड़ी नैनों के द्वार पे
निस*दिन बहार के देखूँ सपने
चेहरे की धूल क्या
चंदा की चांदनी
उतरी तो रह गयी मुख पे अपनी

क्या जानूँ, सजन, होती है क्या ग़म की शाम
जल उठे सौ दिये जब लिया तेरा नाम
क्या जानूँ, सजन

जब से मिली नज़र
मथे पे बन गये बिंदिया नयन तेरे
देखो सजना
जब से मिली नज़र
मथे पे बन गये बिंदिया नयन तेरे
देखो सजना
धर ली जो प्यार से
मेरी कलाइयाँ
पिया, तेरी उंगलियाँ
हो गयी कंगना
क्या जानूँ, सजन, होती है क्या ग़म की शाम
जल उठे सौ दिये जब लिया तेरा नाम
क्या जानूँ, सजन, होती है क्या ग़म की शाम
जल उठे सौ दिये जब लिया तेरा नाम
क्या जानूँ, सजन

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...