
mera saaya saath hoga (from "mera saaya") - lata mangeshkar lyrics
[chorus]
तू जहाँ*जहाँ चलेगा, मेरा साया साथ होगा
तू जहाँ*जहाँ चलेगा, मेरा साया साथ होगा
मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया
[verse 1]
कभी मुझको याद कर के जो बहेंगे तेरे आँसू
कभी मुझको याद कर के जो बहेंगे तेरे आँसू
तो वहीं पे रोक लेंगे उन्हें आ के मेरे आँसू
[chorus]
तू जिधर का रुख़ करेगा, मेरा साया साथ होगा
तू जहाँ*जहाँ चलेगा, मेरा साया साथ होगा
मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया
[instrumental*break]
[verse 2]
तू अगर उदास होगा तो उदास हूँगी मैं भी
तू अगर उदास होगा तो उदास हूँगी मैं भी
नज़र आऊँ या ना आऊँ, तेरे पास हूँगी मैं भी
[chorus]
तू कहीं भी जा रहेगा, मेरा साया साथ होगा
तू जहाँ*जहाँ चलेगा, मेरा साया साथ होगा
मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया
[instrumental*break]
[verse 3]
मैं अगर बिछड़ भी जाऊँ, कभी मेरा ग़म ना करना
मैं अगर बिछड़ भी जाऊँ, कभी मेरा ग़म ना करना
मेरा प्यार याद कर के कभी आँख नम ना करना
[chorus]
तू जो मुड़ के देख लेगा, मेरा साया साथ होगा
तू जहाँ*जहाँ चलेगा, मेरा साया साथ होगा
मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया
[instrumental*break]
[verse 4]
मेरा ग़म रहा है शामिल तेरे दुख में, तेरे ग़म में
मेरा ग़म रहा है शामिल तेरे दुख में, तेरे ग़म में
मेरे प्यार ने दिया है तेरा साथ हर जनम में
[chorus]
तू कोई जनम भी लेगा, मेरा साया साथ होगा
तू जहाँ*जहाँ चलेगा, मेरा साया साथ होगा
मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया
मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया
Random Song Lyrics :
- right or wrong - uku kuut lyrics
- сига за сигой (siga za sigoy) - zippo (ukr) lyrics
- rock bottom - wugori lyrics
- para ti - royallive lyrics
- red forest - paula hedvig lyrics
- one night animal - トリプル・エー (aaa) (jpn) lyrics
- cray cray* - young thug lyrics
- b3dne - بعدني - mustafa madeeh lyrics
- propušten - giovane papi lyrics
- the final set up - terrorist lipgloss lyrics