
mere khwabon mein (from "dilwale dulhania le jayenge") - lata mangeshkar lyrics
[intro]
मेरे ख़्वाबों में जो आए, आ के मुझे छेड़ जाए
मेरे ख़्वाबों में जो आए, आ के मुझे छेड़ जाए
उससे कहो, “कभी सामने तो आए”
[chorus]
मेरे ख़्वाबों में जो आए, आ के मुझे छेड़ जाए
उससे कहो, “कभी सामने तो आए”
मेरे ख़्वाबों में जो आए…
[verse 1]
कैसा है? कौन है वो? जाने कहाँ है
हो, कैसा है? कौन है वो? जाने कहाँ है
जिसके लिए मेरे होंठों पे हाँ है
[verse 2]
अपना है या बेगाना है वो?
सच है या कोई अफ़साना है वो?
देखे घूर*घूर के यूँ ही दूर*दूर से
उससे कहो, मेरी नींद ना चुराए
[chorus]
मेरे ख़्वाबों में जो आए, आ के मुझे छेड़ जाए
उससे कहो, “कभी सामने तो आए”
मेरे ख़्वाबों में जो आए…
[verse 3]
जादू सा जैसे कोई चलने लगा है
हो, जादू सा जैसे कोई चलने लगा है
मैं क्या करूँ? दिल मचलने लगा है
[verse 4]
“तेरा दीवाना हूँ,” कहता है वो
छुप*छुप के फिर क्यूँ रहता है वो?
कर बैठा भूल वो, ले आया फूल वो
उससे कहो, “जाए चाँद लेके आए”
[chorus]
मेरे ख़्वाबों में जो आए, आ के मुझे छेड़ जाए
मेरे ख़्वाबों में जो आए, आ के मुझे छेड़ जाए
उससे कहो, “कभी सामने तो आए”
[outro]
ला*ला, ला*ला*ला*ला*ला*ला
ला*ला, ला*ला*ला*ला*ला
Random Song Lyrics :
- spending my nights with katniss everdeen - jesse cale lyrics
- fire - anna calvi lyrics
- корень имбиря (root of ginger) - буерак (buerak) lyrics
- top$helf - ostyles lyrics
- 3 fingas of death - dabsolum lyrics
- just for a little while - ralfi pagan lyrics
- wolves & snakes - young lito lyrics
- redemption song - chris thompson lyrics
- watch watch - the grouch lyrics
- reina de la noche - rebeca jimenez lyrics