lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

mere khwabon mein - lata mangeshkar lyrics

Loading...

मेरे ख़्वाबों में जो आये
आके मुझे छेड़ जाए
मेरे ख़्वाबों में जो आये
आके मुझे छेड़ जाए
उसे कहां कभी सामने तो आए
मेरे ख़्वाबों में जो आये
आके मुझे छेड़ जाए
उसे कहां कभी सामने तो आए
मेरे ख़्वाबों में जो आये

कैसा है कौन है वो जाने कहाँ है
हो कैसा है कौन है वह जाने कहाँ है
जिसके लिए मेरे होठों पे आह है
अपना है या बेगाना है वो
सच है या कोई अफसाना है वो
देखे घूर घूर के यूँही दूर दूर से
उसे कहो मेरी नींद न चुराये
मेरे ख़्वाबों में जो आये
आके मुझे छेड़ जाए
उसे कहां कभी सामने तो आए
मेरे ख़्वाबों में जो आये

जादू से जैसे कोई चलने लगा है
हो जादू से जैसे कोई चलने लगा है
मैं क्या करूँ दिल मचलने लगा है
तेरा दीवाना कहता है वो
चुप चुप से फिर क्यों रहता है वो
कर बैठा भूल वो ले आया फूल वो
उसे कहो जाए चाँद लेके आये
मेरे ख़्वाबों में जो आये
आके मुझे छेड़ जाए
मेरे ख़्वाबों में जो आये
आके मुझे छेड़ जाए
उसे कहां कभी सामने तो आए

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...