
na koi umang hai - lata mangeshkar lyrics
ना कोई उमंग है, ना कोई तरंग है मेरी ज़िंदगी है क्या, इक कटी पतंग है ना कोई उमंग है, ना कोई तरंग है मेरी ज़िंदगी है क्या, इक कटी पतंग है ना कोई उमंग है आकाश से गिरी मैं, इक बार कट के ऐसे आकाश से गिरी मैं, इक बार कट के ऐसे दुनिया ने फिर न पूछा, दुनिया ने फिर न पूछा लूटा है मुझको कैसे ना किसी का साथ है, ना किसी का संग है मेरी ज़िंदगी है क्या, इक कटी पतंग है ना कोई उमंग है लग के गले से अपने, बाबुल के मैं ना रोई आ आ आ लग के गले से अपने, बाबुल के मैं ना रोई डोली उठी यूँ जैसे, डोली उठी यूँ जैसे अर्थी उठी हो कोई यही दुःख तो आज भी मेरा अंग संग है मेरी ज़िंदगी है क्या, इक कटी पतंग है ना कोई उमंग है सपनों के देवता क्या, तुझको करूँ मैं अर्पण सपनों के देवता क्या, तुझको करूँ मैं अर्पण पतझड़ की मैं हूँ छाया, पतझड़ की मैं हूँ छाया मैं आँसुओं का दर्पण यही मेरा रूप है, यही मेरा रँग है मेरी ज़िंदगी है क्या, इक कटी पतंग है ना कोई उमंग है
Random Song Lyrics :
- boto - detonator lyrics
- dope - kickdoeclique lyrics
- spell - w o l f c l u b lyrics
- young & lit - tb stacka lyrics
- i will call upon the lord - shane & shane lyrics
- falling down - the garages lyrics
- aghadoe - frederick septimus kelly lyrics
- marouane fellaini - la$kowski lyrics
- leh keda - ليه كده - attar - عطار lyrics
- bin juice disaster - soft play lyrics