
tujhse naraz nahin zindagi (female vocals) - lata mangeshkar lyrics
Loading...
हा.. तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी
हैरान हूँ मैं, हो हैरान हूँ मैं
तेरे मासूम सवालों से
परेशान हूँ मैं, हो परेशान हूँ मैं
तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी
हैरान हूँ मैं, हो हैरान हूँ मैं
जीने के लिए सोचा ही नहीं
दर्द संभालने होंगे
जीने के लिए सोचा ही नहीं
दर्द संभालने होंगे
मुस्कुराये तो मुस्कुराने के
क़र्ज़ उतारने होंगे
मुस्कुराऊं कभी तो लगता है
जैसे होंठों पे क़र्ज़ रखा है
तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी
हैरान हूँ मैं, हो हैरान हूँ मैं
आज अगर भर आई है
बूंदे बरस जाएंगी
आज अगर भर आई है
बूंदे बरस जाएंगी
कल क्या पता इनके लिए
आँखें तरस जाएगी
जाने कब गुम हुआ, कहाँ खोया
इक आंसू छुपा के रखा था
तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी
हैरान हूँ मैं, हो हैरान हूँ मैं
तेरे मासूम सवालों से
परेशान हूँ मैं, हो परेशान हूँ मैं
परेशान हूँ मैं
Random Song Lyrics :
- 주저하는 연인들을 위해 (for lovers who hesitate) - jannabi lyrics
- way up - flacko la'main lyrics
- metrix - catchingyourclouds lyrics
- ghost - king ace (fl) lyrics
- i don’t wanna be like you - crypt (rapper) lyrics
- fast money - white noise lyrics
- partida em arujá - kiko dinucci lyrics
- bars - young lil egg roll lyrics
- hourglass - replicator (of futurology) lyrics
- hustle & ambition - trouble lyrics