
aalsi - lekhaksthan lyrics
[chorus: trived & wonnit]
आलसी
आलसी
हूँ मैं बोहोत
बोहोत बड़ा आलसी
आलसी
आलसी
हूँ मैं बोहोत
बोहोत बड़ा आलसी
[verse 1: trived & wonnit]
मैं try भी ना करूँ मुझे काम ना भलाना (ना ना)
सोचा मेरी नींद का फिर किसी का भला ना (ना ना)
फ़र्क ही ना पड़े कह रहा क्या बहरा ज़माना
इज़्ज़त, पैसा और ऐसा ही कमाना
देखूँ ना मैं सुबह, चाय चाहिए मुझे बिस्तर पे
देखूँ नहीं मैं शाम, मुझे coffee देती miss भर के
goals इतने बड़े life का point हम नहीं miss करते
handle ही नहीं होंगे, medal लेके जाएंगे kiss करके
[chorus: trived & wonnit]
आलसी
आलसी
हूँ मैं बोहोत
बोहोत बड़ा आलसी
आलसी
आलसी
हूँ मैं बोहोत
बोहोत बड़ा आलसी
[verse 2: trived & wonnit]
हाँ हूँ मैं बड़ा आलसी पर हूँ मैं बड़ा मेहनती भी
जीने के लिए ज़िंदगी ना चाहिए मुझे सहमति नहीं
किलो के भाव में पाले सारे वहम भी
मीटर पे करूँ बात अब मैं happy भी और senti भी
ये साझेदारी जैसे abd*vk की पारी
17 ख़तरा किया पार 18 में आएगी बारी
तो ls पे अब सोकर मत करना तू गलती भारी (ls)
ये जोड़ी नहीं है loose जैसे luca*kroos यारी (ls)
[verse 3: trived]
तो असल आलसी वोह जो भी sleepin’ on ls
and they wanna see us grow पर अंदर से है jealous
i got mun effect b*tch करना मुझसे मत्त बहस
ख़ाली place नहीं चाहिए खुदका बनाऊँगा palace
हम तो बदलेंगे हक़ीक़त तुम हक़ीक़त को ही मानोगे
ये लिखाई मेरी पहचान तुम पढ़ोगे तभी जानोगे
कैसे तानों को कानों से हटा के डाला गानों में
सुनोगे जानोगे रहते हम सिर्फ़ बड़े पैमानों पे
[verse 4: wonnit]
productive इनकी life में अब रह गया word (पर)
कभी बने bad boys ये कभी बनते nerd (मर्द)
f1 और long drive फिर hinge पे effort
इतनी बार करा press है हो गया f hurt (f*ck)
करे paneer post ये तभी होते roast ये
पूछो ज़रा host से promotion की क्या cost?
foofa, बेटा, भांजा या होगा इनका दोस्त ये
खेंचते गांजा लगाके ऊपर toast के
Random Song Lyrics :
- do you know - will downing lyrics
- desperate - wild wes lyrics
- onde a maria mora - ouro preto e pedra roxa lyrics
- menino de ouro fino - nivo e chinezinho lyrics
- mä olen se tyttö - milla rumi lyrics
- saving you - fawn lyrics
- in my mind part 2 - flo rida lyrics
- halfway to hardinsburg - houndmouth lyrics
- excuse me - devin payne lyrics
- puur heidens krijgsmetaal (live) - wapenspraak & drinkgelag lyrics