
afsana - lekhaksthan lyrics
[verse 1: trived]
afsaana लिख देता हूँ सुनाता नहीं हूँ
dentist के आगे भी खुलना चाहता नहीं हूँ
चुप रहता हूँ तो उन्हें भाता नहीं हूँ
वो कहती आदि होता नहीं क्यों मुझसे open up?
मैं भी करता रहता खुद से यही question अब
क्या ही तू जानेगी? हूँ मैं कितना broken up
तू उनके जैसी नहीं है ये तो हो गया joke है अब
मुझे चाहने की हिम्मत को तेरी देता हूँ मिसाल
कितना और मुझे जानेगी अब यही है सवाल
मिलते दूरी के बहाने मुझे यही है मलाल
उम्मीद अंजानों से करती रहती है मुझे बेहाल
तुझे करता हूँ deserve नहीं तो फिर डालना मत कोई effort तू
और करीब मत आना मेरे हो जाएगी वरना hurt भी तू
यह कैसी cheap tricks दोस्तों से करवा रही text भी तू
अपना status तेरा favourite show, मैं कोई तेरा next नहीं हूँ
[verse 2: wonnit]
हिम्मत की तुम्हारे अब दाद देता हूँ
बातें बाँट कर ही साथ देता हूँ
हसीन है डराने का अंदाज़ थोड़ा
हँसी मैं थोड़ी देर बाद देता हूँ
भाग लेना क्यों है जब भागना है तुम्हें
दूर होके एक दिन जागना है तुम्हें
मजबूर होके माँगोगे तुम माफ़ी
हमें चाह लिया यह तुम्हारे लिए था काफ़ी
आ गया समय अब घर को चली मैं
मिलेंगे उसी जगह कहीं सही वक़्त पे
ठहर के चलने का शौक़ नहीं गली में
रहा करो थोड़ा अपनी घर की तुम छत पे
गाना लिख रहा हूँ
जताना सीख रहा हूँ
भोलापन देखिए आपका
भोला दिख रहा हूँ
Random Song Lyrics :
- anima - blue mora lyrics
- das was wir sind - mondscheiner lyrics
- pull my heart out - light the torch lyrics
- rain dance - joker/two-face lyrics
- early earthquake - eleanor friedberger lyrics
- it's the blues, baby! - king howl lyrics
- take me better - della's mashups lyrics
- gesoxxtag - capuz lyrics
- tes états d'âmes éric - diego pallavas lyrics
- pal carajo - donny caballero lyrics