
yaad - lekhaksthan lyrics
[chorus: wonnit]
मेरे जैसे कहाँ थे?
तभी हो ना सके बर्बाद
पहले जैसे कहाँ हैं?
करीब से कर लूँ याद
मेरे जैसे कहाँ थे?
तभी हो ना सके बर्बाद
पहले जैसे कहाँ हैं?
करीब से कर लूँ याद
[verse 1: trived]
देखूं तेरी तस्वीर खुद से आ जाती है घिन
वक़्त भी तेरी यादें मुझसे पा रहा नहीं छीन
खयाल तेरे आए तो अब कैसे आए नींद
मिलते टूटे ख़्वाब जब भी देखूं मैं ज़मीन
बदल दिया तूने मुझे, किसी और से
खत्म की दूरी तूने, रिश्ता तोड़ के
मिला होगा सुकून तुझे, मुझे छोड़ के
मैं भी तन्हा नहीं रहता, ग़म का शोर है
कोशिशें नाकाम फिर से फासलों पे इल्ज़ाम
है बिछड़ना ही अंजाम पड़ा मोहब्बत का नाम
मुकर जाना अब है आम तो उन वादों का क्या दाम?
मेरी शिद्दत का इनाम तेरे पीछे बदनाम(बोहोत)
खुद से ऊपर दिया दर्जा, काट रहा हूँ सज़ा भी
दिया जितना दर्द तूने, चुका पाया कर्ज़ा नहीं
सहना मेरा फ़र्ज़, बातें रहा अंदर भरता ही
लोग हुए गायब, ढूँढता रहा मैं वजह ही
[chorus: wonnit]
मेरे जैसे कहाँ थे?
तभी हो ना सके बर्बाद
पहले जैसे कहाँ हैं?
करीब से कर लूँ याद
[bridge: wonnit]
कमाल की सज़ा है
उनके पास थमना था
कविता का क्या है?
उन्हें कहानी बनना था
[verse 2: wonnit]
तेरी नज़रों में तो हार गए
हालातों को संवार चले
इस कहानी के सार नए
मेरे किस्से हर बार खले
नाम को तेरे दोहराऊं
तस्वीरों में कहीं खो जाऊं
थका हूँ सोच के बोहोत
कहीं पन्नों पे नहीं सो जाऊं
थोड़ी है रखी यहाँ
बातें जो रची पर
छोड़ी हैं क्योंकि
अब और रातें ना बची
[chorus: wonnit]
मेरे जैसे कहाँ थे?
तभी हो ना सके बर्बाद
पहले जैसे कहाँ हैं?
करीब से कर लूँ याद
मेरे जैसे कहाँ थे?
तभी हो ना सके बर्बाद
पहले जैसे कहाँ हैं?
करीब से कर लूँ याद
Random Song Lyrics :
- virtual girl - jer (hyperpop) lyrics
- the ritual - aaron taylor lyrics
- tears of the hunted - death in june & boyd rice lyrics
- not like us - hitta castro lyrics
- sun - bladee & mechatok lyrics
- plus grand - feuyü lyrics
- el houma | الحومة - raouf bkl lyrics
- непокорна (defiant) - alex & rus lyrics
- signs - nicholas mick lyrics
- mamma - ryan adams lyrics