
teri hoon - lisa mishra lyrics
[lisa mishra “teri hoon” के बोल]
[verse 1]
हल्की गुलाबी सी शाम थी वो
थामा जो तूने था इन हाथों को
तब से लकीरें नाम पे तेरे ठहरी हुई
परियों के किस्सों*कहानी में जो
इश्क़ सुना, इश्क़ तू वो
ख़्वाबों में मेरे तस्वीरें सारी तेरी हुई
[pre*chorus]
ढूंढा दोनों जहानों में कही
तेरे सिवा कोई नहीं
मेरी तो सांसों में हैं लिखी तू ही
[chorus]
तेरी हूँ, तेरी हूँ
हर एक हाल में पास तेरे रहूं
तेरी हूँ, तेरी हूँ
हर एक सांस में साथ तेरे ही हूँ
[post*chorus]
हाँ, हाँ, हाँ, हाँ
[verse 2]
बाहों में रहो तुम, दुनिया की परवाह कहां
रगों में मेरी तुम, जन्मों से हो ना यहां
दिल में जो छिपा हैं, कह भी दो
चल दूँ तुम जहां चलो
धड़कनों में तुम, तुम ही रहो
[chorus]
तेरी हूँ, तेरी हूँ
हर एक हाल में पास तेरे रहूं
तेरी हूँ, तेरी हूँ
हर एक सांस में साथ तेरे रहूं
[bridge]
तेरी हूँ, हूँ
हाँ (सांसों में), हाँ (बातों में)
हाँ (तेरे इन), हाँ (हाथों में)
हाँ (मेरी हैं तू ही तू)
[outro]
तेरी हूँ, तेरी हूँ
हर एक हाल में पास तेरे रहूं
तेरी हूँ, तेरी हूँ
हर एक सांस में साथ तेरे रहूं
Random Song Lyrics :
- te quiero ver - lucybell lyrics
- tu le reconnais - alpha wann lyrics
- too late - rui m lyrics
- strange wavelength - multi dimension lyrics
- play hard [maurizio gubellini & delayers in da house remix] - david guetta lyrics
- te pienso sin querer - david barrull lyrics
- angels dont fly - spzzy lyrics
- im yesh olam - אם יש עולם - subliminal - סאבלימינל lyrics
- takeover - zion i lyrics
- anything (2006) - jay-z lyrics