
guru ko naman - lonely muzic lyrics
Loading...
अंतरा 1:
ज्ञान की ज्योति जगाने वाले
अंधियारे में राह दिखाने वाले
जीवन का सच्चा सार सिखाया
गुरु ने हमें इंसान बनाया।
मुखड़ा (chorus):
शिक्षक को नमन हमारा
जग का सबसे उजियारा
आपसे ही सीखा जीना
सपनों को देना सहारा।
अंतरा 2:
कभी डाँटा, कभी समझाया
हर कदम पे साथ निभाया
आप ही से मिलती प्रेरणा
सच्चे मार्गदर्शक हैं गुरुवरना।
मुखड़ा (chorus):
शिक्षक को नमन हमारा
जग का सबसे उजियारा
आपसे ही सीखा जीना
सपनों को देना सहारा।
ब्रिज:
हर विद्यार्थी के जीवन में
गुरु हैं जैसे भगवान
श्रद्धा से झुकते हैं हम
करते हैं सबको प्रणाम।
अंतिम मुखड़ा:
शिक्षक को नमन हमारा
ज्ञान का दीपक प्यारा
आपकी ममता, आपका साथ
जीवन भर रहे हमारा।
Random Song Lyrics :
- nadiyon paar - shamur lyrics
- остановка (stop) - ассаи (assai) lyrics
- nightmares and dream (outdo) - chilly blaze lyrics
- repeat it - a92 lyrics
- melissa - dream puzzles lyrics
- bloomers - maddy prior lyrics
- broken lives and stolen peds - french the kid lyrics
- unrequited love - nossamaikola lyrics
- sentenced to hell - hellevator lyrics
- summer 127 (live) - nct 127 lyrics