
na tum jano na hum - lucky ali & ramya lyrics
क्यूँ चलती है पवन
क्यूँ झूमें है गगन
क्यूँ मचलता है मन
ना तुम जानो ना हम
ना तुम जानो ना हम
क्यूँ आती है बहार
क्यूँ लूटता है करार
क्यूँ होता है प्यार
ना तुम जानो ना हम
ना तुम जानो ना हम
ये मदहोशियाँ, ये तन्हाईयाँ
तसव्वुर में है किसकी परछाइयां
यह भीगा समाँ, उमंगे जवाँ
मुझे इश्क़ ले जा रहा है कहाँ
क्यूँ गुम है हर दिशा
क्यूँ होता है नशा
क्यूँ आता है मज़ा
ना तुम जानो ना हम
ना तुम जानो ना हम
धड़कता भी है, तड़पता भी है
यह दिल क्यूँ अचानक बह़कता भी है
महकता भी है, चहकता भी है
यह दिल क्या वफ़ा को समझता भी है
क्यूँ मिलती है नज़र
क्यूँ होता है असर
क्यूँ होती है सहर
ना तुम जानो ना हम
ना तुम जानो ना हम
क्यूँ चलती है पवन
क्यूँ झूमें है गगन
क्यूँ मचलता है मन
ना तुम जानो ना हम
क्यूँ आती है बहार
क्यूँ लूटता है करार
क्यूँ होता है प्यार
ना तुम जानो ना हम
ना तुम जानो ना हम
Random Song Lyrics :
- lady of the ark - gashcat lyrics
- la ocasión perfecta - karol g lyrics
- moving on - under subsidence lyrics
- 306 kmh - freshmaker lyrics
- morphine - juice wrld lyrics
- sergej - kontra lyrics
- when will i stop dreaming - cadenza lyrics
- we didn't start a fire - marvel edition - the avengers and jimmy fallon lyrics
- age after age - frozen plasma lyrics
- i miei amici sono morti - sayf (ita) lyrics