
aahista aahista (from "bachna ae haseeno") - lucky ali & shreya ghoshal lyrics
[pre*chorus]
आहिस्ता*आहिस्ता मुझे यक़ीं हो गया
आहिस्ता*आहिस्ता ये दिल यहीं खो गया
यूँ गिरा*गिरा है चाँद या तेरी है रोशनी?
यूँ उड़ी*उड़ी सी है ज़मीं, आहिस्ता
[chorus]
हुआ ये पहली बार
मुझे हो गया है प्यार
हुआ ये पहली बार
मुझे हो गया है प्यार
[verse 1]
देख लूँ ये ख़्वाब मैं
कि रातों में तू आ के ये कहेगा
कि तू जी रही है मेरी ज़िंदगी
सोची क्या बात है
ये आँखों से तू धीरे से सुनेगा
क्यूँ ना रोक लूँ मैं ये दिन यहीं?
किसी से भी ना, कहेंगे हम ना
यहीं पे खो जाएँगे
[pre*chorus]
यूँ गिरा*गिरा है चाँद या तेरी है रोशनी?
यूँ उड़ी*उड़ी सी है ज़मीं, आहिस्ता
[chorus]
हुआ ये पहली बार
मुझे हो गया है प्यार
[verse 2]
मुझसे एक पल मिला
ये लम्हे सारे सब से छुपा लो
तेरी जो कहानी सुना चला
और उस पल में ही
तुम आ के मुझे अपना बना लो
मुझको मेरा हर एक पल मिला
फूलों का हम ना लेके बिछौना
ख़्वाबों में खो जाएँगे
[pre*chorus]
यूँ गिरा*गिरा है चाँद या तेरी है रोशनी?
यूँ उड़ी*उड़ी सी है ज़मीं, आहिस्ता
[chorus]
हुआ ये पहली बार
मुझे हो गया है प्यार
[pre*chorus]
आहिस्ता*आहिस्ता मुझे यक़ीं हो गया
आहिस्ता*आहिस्ता ये दिल यहीं खो गया
यूँ गिरा*गिरा है चाँद या तेरी है रोशनी?
यूँ उड़ी*उड़ी सी है ज़मीं, आहिस्ता
[chorus]
हुआ ये पहली बार
मुझे हो गया है प्यार
हुआ ये पहली बार
मुझे हो गया है प्यार
Random Song Lyrics :
- all about me - beatenberg lyrics
- skolevisa - halvdan sivertsen lyrics
- find out - skeme lyrics
- congatutin - pobrecita studios lyrics
- ice water - lemonade (band) lyrics
- intro[reigning forever] - jyz yorke lyrics
- tarantula - colourbox lyrics
- heart weighs a ton - alex metric lyrics
- jeg åben - barbara moleko lyrics
- secouer - a2h lyrics