
behti nadi - lucky ali lyrics
बहती नदी का है रुख कल यहाँ
कल कहाँ क्या पता, क्या पता
यूँ चल दिया फिर कहीं यूँ बेक़रार
ये दिल अब मेरा ना रहा
किसी भी बहाने तुम तक आते थे
तुम्हें ये बताने के कितना चाहते थे
ऐसी बात थी
समझे नहीं जो हम समझाते थे
कह जाते थे या आँख चुराते थे
ऐसी बात थी
रात*भर सोए नहीं, थे सवालों में
जागे रहते हम तो तेरे ख़याल में
हम सा दीवाना तुम ने देखा है कहीं?
गुमसुम रहते, तेरी सारी बातें सही
दिल पे बनी है बस तेरी तस्वीर
मुझे क्या पता है क्या है मेरी तक़दीर
के मैं रहूँ पास तेरे रू*ब*रू
राहों में कभी तुम हम को मिल जाते
होंठ कभी भी शायद सिल जाते
ऐसी बात थी
ओ, जब से तेरे हम हवाले हुए
रास्ता नज़र आने लगा
थोड़ी जो वफ़ा हम तुम से करते हैं
यारों, ऐसा लगता है कम करते हैं
ऐसी बात थी
दिल ने नहीं जो कहा था कभी
वक़्त कहने लगा अब ज़रा
प्यार का तराना है ये, सुनों तो भला
तेज़ रफ़्तारी है ये क्या?
अरे, ठहरो तो ज़रा
ऐसा नसीबा हम दिलवालों का है ये
मिल के ना मिल पाए, क्या फ़ासला है ये
सच्ची वफ़ाओं का शायद सिला है ये
“पाएँगे फिर भी तुझ को” हौसल है ये
Random Song Lyrics :
- keep running - keepsecrets lyrics
- could've been - ay3demi lyrics
- you say you'd like to, you never will - district title lyrics
- アクタリオン (aqutallion) (fire temple mix) - $waggot lyrics
- eulogy for the aral sea - eunuchs lyrics
- 33 - ramisz lyrics
- ouh ouh ah ah - robb kpr lyrics
- rare to snow - lucas nino lyrics
- keep it real - aaron kaye lyrics
- a farewell to the shoreline - twinkle park lyrics