
kabhi aisa lagta hai - lucky ali lyrics
कभी ऐसा लगता है, दिल में एक राज़ है
जिसे केहना चाहूँ, पर मैं कह पाऊँ ना
आँखों ही आँखों में केह जाती है जो ये
खामोशियों की ये कैसी ज़ुबां
मैंने सुना जो ना उसने कहा, क्या ऐसा ही होता है प्यार
मेरे खुदा मुझे इतना बता, क्या ऐसा ही होता है प्यार
कभी ऐसा लगता है अनजानी प्यास है
पर सिमटी होठों में वो रह पाए ना
कैसा एहसास है कोई तो पास है
ये दूरियां हैं फिर कैसी यहाँ
मेहकी लगे क्यों सारी फिज़ा, क्या ऐसा ही होता है प्यार
मेरे खुदा मुझे इतना बता, क्या ऐसा ही होता है प्यार
ये सच है चाहत पे कभी किसी का भी ज़ोर नहीं
दिलबर की यादों को बांधे ऐसी कोई डोर नहीं
सब कुछ वोही, पर लगता नहीं, क्या ऐसा ही होता है प्यार
मेरे खुदा मुझे इतना बता, क्या ऐसा ही होता है प्यार
कभी ऐसा लगता है, दिल में एक राज़ है
जिसे केहना चाहूँ, पर मैं कह पाऊँ ना
आँखों ही आँखों में केह जाती है जो ये
खामोशियों की ये कैसी ज़ुबां
मैंने सुना जो ना उसने कहा, क्या ऐसा ही होता है प्यार
मेरे खुदा मुझे इतना बता, क्या ऐसा ही होता है प्यार
इक पल जो मिल जाए दिल को चला जाए दूर कहीं
दुनिया में इस दिल के जैसा कोई मजबूर नहीं
मैंने सुना प्यार करता जहां, प्यार ऐसा भी होता है, प्यार
मेरे खुदा मुझे इतना बता, क्या ऐसा ही होता है प्यार
Random Song Lyrics :
- the burning bush - nickelus f lyrics
- lost in it - mr. j. medeiros lyrics
- no better blues - chance the rapper lyrics
- the storm - inpetto remix - jerry ropero lyrics
- einmal im leben - wincent weiss lyrics
- my lil baby - hellboy lyrics
- egzegeza - egzegeza lyrics
- round & round - iamsu! lyrics
- wesley presley - future lyrics
- inseguridad - max lyrics