
kabhi sham dhale - mahalaxmi lyrics
[chorus]
कभी शाम ढले तो मेरे दिल में आ जाना
कभी चाँद खिले तो मेरे दिल में आ जाना
कभी शाम ढले तो मेरे दिल में आ जाना
कभी चाँद खिले तो मेरे दिल में आ जाना
[pre*chorus]
मगर आना इस तरह तुम
कि यहाँ से फिर न जाना
[chorus]
कभी शाम ढले तो मेरे दिल में आ जाना
कभी चाँद खिले तो मेरे दिल में आ जाना
[instrumental break]
[verse 1]
तू नहीं है, मगर
फिर भी तू, साथ है
बात हो, कोई भी
तेरी ही, बात है
[verse 2]
तू ही मेरे अंदर है
तू ही मेरे बाहर है
जब से तुझको जाना है
मैंने अपना माना है
[pre*chorus]
मगर आना इस तरह तुम
कि यहाँ से फिर न जाना
[chorus]
कभी शाम ढले तो मेरे दिल में आ जाना
कभी चाँद खिले तो मेरे दिल में आ जाना
कभी शाम ढले तो मेरे दिल में आ जाना
कभी चाँद खिले तो मेरे दिल में आ जाना
[instrumental break]
[verse 3]
रात*दिन की मेरी
दिलकशी तुम से है
ज़िन्दगी की क़सम
ज़िन्दगी तुम से है
[verse 4]
तुम ही मेरी आँखें हो
सूनी*तन्हा राहों में
चाहे जितनी दूरी हो
तुम हो मेरी बाहों में
[pre*chorus]
मगर आना इस तरह तुम
कि यहाँ से फिर न जाना
[chorus]
कभी शाम ढले
कभी शाम ढले, कभी शाम ढले
कभी शाम ढले, कभी शाम ढले
कभी चाँद खिले
कभी चाँद खिले, कभी चाँद खिले
कभी चाँद खिले, कभी चाँद खिले
कभी शाम ढले तो मेरे दिल में आ जाना
आ जाना, आ जाना, आ जाना, आ जाना
कभी चाँद खिले तो मेरे दिल में आ जाना
आ जाना, आ जाना, आ जाना
[outro]
मेरे दिल में आ जाना, मेरे दिल में आ जाना
मेरे दिल में आ जाना, मेरे दिल में आ जाना
मेरे दिल में आ जाना, मेरे दिल में आ जाना
मेरे दिल में आ जाना
Random Song Lyrics :
- always sunny in paradise - raphelle lyrics
- a7x - lex amor lyrics
- dickies & wallabees - vacca & giovane feddini lyrics
- wanna be wit me - bone iv lyrics
- sucker -japanese ver.- - ab6ix (에이비식스) lyrics
- heil paulo kogos! - phantasmerda lyrics
- laundromat - lil steamer (meme) lyrics
- homebrew - maxlinker lyrics
- not my fault we fell in love - club indgo lyrics
- meno male - nabi lyrics