
neend bhi teri (film version) - manan bhardwaj & aaishvary thackeray lyrics
[manan bhardwaj & aaishvary thackeray “neend bhi teri (film version)” के बोल]
[verse 1: aaishvary thackeray]
मन को है पकड़े ये चेहरा तेरा
कहीं जाने ना दे, दे पहरा मेरा
केमन को है पकड़े ये चेहरा तेरा
कहीं जाने ना दे, दे पहरा मेरा
हाँ, कुछ लेके*देके मना लो इस दिल को
के तुझपे ही आके दिल ठहरा मेरा
[chorus: manan bhardwaj & aaishvary thackeray]
नींद भी तेरी और सपना तेरा
तू ही पराया, तू ही अपना मेरा
नींद भी तेरी और सपना तेरा
तू ही पराया, तू ही अपना मेरा
[verse 2: aaishvary thackeray]
तेरी स्याही है, तेरी क़लम है
और मैं हूँ खाली*सा काग़ज़ तेरा
और मैं हूँ खाली*सा काग़ज़ तेरा
पूरा का पूरा तू रख ले तेरा दिल
रख ले अलग से बस दो गज़ मेरा
रख ले अलग से बस दो गज़ मेरा
[chorus: manan bhardwaj & aaishvary thackeray]
है जो दिल का वो दो गज़ तेरा
वो ही ज़मीं, आसमां अब मेरा
है जो दिल का वो दो गज़ तेरा
वो ही ज़मीं, आसमां अब मेरा
नींद भी तेरी और सपना तेरा
तू ही पराया, तू ही अपना मेरा
नींद भी तेरी और सपना तेरा
तू ही पराया, तू ही अपना मेरा
Random Song Lyrics :
- jet ski - tuco lyrics
- starlight [1988] - linval thompson lyrics
- jawaab - sikka lyrics
- clubhitmix - annemarie eilfeld lyrics
- you were never mine - the bad oats lyrics
- both sides now - monalisa twins lyrics
- 1/4 de sacanagem - terra lyrics
- horsefucker (ditherer cover) - ditherer lyrics
- кал (shit) - ffader lyrics
- taste of success - code10 lyrics