
neend bhi teri - manan bhardwaj lyrics
[manan bhardwaj “neend bhi teri” के बोल]
[verse 1]
के मन को है पकड़े ये चेहरा तेरा
कहीं जाने ना दे, दे पहरा मेरा
मन को है पकड़े, ये चेहरा तेरा
कहीं जाने ना दे, दे पहरा मेरा
के कुछ लेके*देके मना लो इस दिल को
के तुझपे ही आके दिल ठहरा मेरा
[chorus]
नींद भी तेरी और सपना तेरा
तू ही पराया, तू ही अपना मेरा
नींद भी तेरी और सपना तेरा
तू ही पराया, तू ही अपना मेरा
[verse 2]
तेरी स्याही है, तेरी क़लम है
और मैं हूँ खाली*सा काग़ज़ तेरा
और मैं हूँ खाली*सा काग़ज़ तेरा
पूरा का पूरा तू रख ले तेरा दिल
रख ले अलग से बस दो गज़ मेरा
रख ले अलग से बस दो गज़ मेरा
[chorus]
है जो दिल का वो दो गज़ तेरा
वो ही ज़मीं, आसमां अब मेरा
है जो दिल का वो दो गज़ तेरा
वो ही ज़मीं, आसमां अब मेरा
नींद भी तेरी और सपना तेरा
तू ही पराया, तू ही अपना मेरा
नींद भी तेरी और सपना तेरा
तू ही पराया, तू ही अपना मेरा
Random Song Lyrics :
- mindelo - ceuzany lyrics
- cœur en miettes (live) - damso lyrics
- on connait le clip cld - tedeuzi lyrics
- money war - punchmade dev lyrics
- vlastná nálož (skit) - uglykid999x lyrics
- chemical burns - chicage lyrics
- 아무래도 난 (baby i need you) - sped up version - sped up 8282 lyrics
- dinner party - 0611 band lyrics
- takeoff! - safouen lyrics
- definitiva - lil cake & mc caverinha lyrics