
urdu ke jaisa ishq (kashmir) - manan bhardwaj lyrics
Loading...
[intro]
ठंडी सी रातें, पेड़ों की ख़ुशबू
जुगनूँ भी करते हैं बातें वहाँ
ठंडी सी रातें, पेड़ों की ख़ुशबू
जुगनूँ भी करते हैं बातें वहाँ
[verse 1]
कहते हैं, जन्नत की बस्ती है वहाँ पे
सारे फ़रिश्ते रहते हैं जहाँ
बादल भी रहते हैं ऐसे वहाँ पे
सच में वो नीले हों जैसे
[verse 1]
उर्दू के जैसा ये इश्क़ मेरा
ना*समझ, तू समझगी कैसे?
लिखता मैं रहता हूँ दिन*रात तुझको
पागल, तू समझगी कैसे?
कितना है शोर यहाँ इस शहर में
इश्क़ मेरा समझेगी कैसे?
[outro]
कश्मीर जैसी जगह ले चलो ना
बर्फ़ो पे सिखाऊँगा प्यार तुझे
झीलों पे ऐसे उड़ेंगे साथ दोनों
इश्क़ पढ़ाऊँगा, यार, तुझे
Random Song Lyrics :
- bloody sweet (from "leo") - anirudh ravichander, siddarth basrur lyrics
- death awaits - blind equation lyrics
- кто (kto) - цедра (cedra) lyrics
- treaty (feat. yirrmal) - live at the domain, sydney - midnight oil lyrics
- umbrella - なにわ男子 (naniwa danshi) lyrics
- follow your heart - skaar lyrics
- wasted breath - actor observer lyrics
- hopeless - connor price lyrics
- destination forever (20th anniversary show) - firewind lyrics
- hver gang du ringer. - gjenfødt kultur lyrics